सबके पास घर-गाड़ी

By: Apr 25th, 2017 12:06 am

नीति आयोग ने संचालन परिषद की बैठक में 2031-32 के लिए रखा विजन

NEWSनई दिल्ली—सरकारी शोध संस्थान ने 15 साल के अपने विजन में ऐसे नए भारत का सपना बुना है, जिसमें देश के सभी नागरिकों के पास शौचालय की सुविधा, दोपहिया या कार, एसी और डिजिटल कनेक्टिविटी हो। नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढि़या ने संचालन परिषद की बैठक में 2031-32 के लिए विजन रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में लगभग सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल थे। भारत 2030-31 दृष्टिकोण, रणनीति और कार्ययोजना अजेंडा  में एक ऐसे भारत का सपना देखा गया है, जिसमें पूरी तरह शिक्षित समाज हो और स्वास्थ्य सुविधाओं तक सबकी पहुंच उपलब्ध हो। इसके साथ ही इस विजन यानी दृष्टिपत्र में सड़कों, हवाई अड्डों और जलमार्गों के बड़े और आधुनिक नेटवर्क की बात की गई है। इसमें ऐसे स्वच्छ भारत की कल्पना है, जिसमें हर नागरिक को अच्छी हवा और स्वच्छ पानी सुनिश्चित हो। इसका मानना है कि प्रति व्यक्ति आय 2031-32 में बढ़कर तीन गुना यानी 3.14 लाख रुपए हो जाएगी, जो कि 2015-16 में 1.06 लाख रुपए थी। इसमें कहा गया है कि देश का सकल घरेलू उत्पाद यानी अर्थव्यवस्था 469 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगी। वर्ष 2015-16 में यह 137 लाख करोड़ रुपए रही। विजन के मुताबिक, केंद्र और राज्य का कुल खर्च 2031-32 तक 92 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 130 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा, जो कि 2015-16 में 38 लाख करोड़ रुपए था। पंद्रह वर्षीय विजन और सात वर्षीय कार्य योजना दस्तावेज को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी तरह परिषद के सदस्यों को तीन वर्षीय एक्शन अजेंडा भी बांटा गया। इसे भी जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। विजन प्रेजेंटेशन के मुताबिक, 2031-32 तक प्रधानमंत्री के वाइब्रैंट इंडिया के विजन को पूरा करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App