सरघा में बैसाखी मेले की धूम

By: Apr 17th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर – निरमंड खंड की ग्राम पंचायत सरघा में बैसाखी मेला धूमधाम से मनाया गया। नाग स्पोर्ट्स मंदिर कमेटी व युवक मंडल ने सयुंक्त रूप से मेले में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेले में देवी साहिबा गांववील विशेष रूप से विराजमान रही और देवता साहब झाकडू नाग ने कई वर्षों  बाद मेले में अपनी उपस्थिति कायम की। मेले के अवसर पर क्रिकेट व वालीबाल और अन्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने समां बांधा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्याथिति ग्राम पंचायत सरघा के पूर्व प्रधान और भाजपा मंडल आनी के महामंत्री जीवन चौहान रहे साथ ही पूर्व बीडीसी तुनन बाड़ी और आनी भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष बृज लाल ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।  मेले के समापन समारोह पर भाजपा मंडल आनी के अध्यक्ष अमर ठाकुर बतौर मुख्यातिथि रहे उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागिओं को इनाम भी वितरित किए। क्रिकेट में 25 टीमों ने भाग लिया और जिसमें क्रिकेट नाग स्पोर्ट्स क्लब प्रथम रही और युवक मंडल सरघा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। मुख्यातिथि ने विजेता टीम को ट्रॉफी व 44000 की नकद राशि और उपविजेता को ट्रॉफी व 22000 की नकद राशि से सम्मानित किया। आयोजक युवक मंडल के प्रधान अनिल ठाकुर, राजीव, काकू, नरेंद्र ठाकुर, सनम, टीटू, समेत दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का हाथ थामा। मुख्यातिथि व आनी मंडल के अध्यक्ष अमर ठाकुर ने माला पहनाकर व  पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिला कर पार्टी में शामिल किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App