सलोह में प्ले-वे स्कूल शुरू

By: Apr 10th, 2017 12:08 am

newsहरोली —  विश्व भारती पब्लिक हाई स्कूल सलोह में इस वर्ष नए शैक्षणिक सत्र से प्ले-वे स्कूल की शुरुआत की गई। प्ले-वे स्कूल का शुभारंभ रविवार को 108 संत सशगिरि जी महाराज के कर कमलों से किया गया। विश्व भारती स्कूल में अब नौनिहाल नर्सरी से यूकेजी तक खेल-खेल में पढ़ाई भी करेंगे। यशगिरि जी महाराज ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों से आह्वान किया कि बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के साथ-साथ संस्कार युक्त शिक्षा भी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि खेल-खेल में ही बच्चों का ध्यान भगवान की तरफ लगाएं। प्रधानाचार्य अनु कौशल ने बताया कि संस्थान की बिल्डिंग पूरी तरह से बच्चों के इंटरस्ट व सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाई गई है। दीवारों पर बच्चों के लिए विशेष प्रकार के कार्टून बनाए गए हैं, ताकि बच्चों का मनोरंजन भी साथ-साथ होता रहे। वहीं, खेलने के लिए झूले भी लगाए गए हैं। इसके अलावा हर प्रकार की उचित सुविधा नौनिहालों को दी जाएगी।  इस अवसर पर सलोह के उपप्रधान परमजीत सिंह जसवाल, प्रेम जसवाल, कमल जसवाल, अरुण कुमार, राज कुमारी, रवि कुमारी, श्रुति शर्मा, शालिनी, प्रोमिला सहित अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App