सविता मिस-पवन बने मिस्टर फेयरवेल

By: Apr 19th, 2017 12:05 am

पतलीकूहल —  ऊझी घाटी के जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में मुख्यातिथि के रूप में  प्राचार्य शमहेर सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर जूनियर छात्र-छात्राओं ने सीनियर छात्र-छात्राओं का स्वागत किया।  समारोह में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें पीयूष ने पहाड़ी गाना तुएं शुने तारा लडि़ए गाकर सभी छात्रों का मनोरंजन किया, पंकज शर्मा में सुने ओ बुधुआ मामा गाकर वाहवाही लूटी। इस अवसर पर मिस्टर और मिस फेयरवेल का भी चयन किया गया, जिसमें सीनियर छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता करवाई गईं और सीनियर छात्र-छात्राओं ने कैटवॉक पर खूब तालियां बटोरीं। कला संकाय में मिस फेयरवेल सविता नेगी और मिस्टर फेयरवेल पवन ठाकुर एवं वाणिज्य संकाय ने मिस फेयरवेल नितीक्षा और मिस्टर फेयरवेल केशव को चुना गया और उन्हें सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने सीनियर छात्र-छात्राओं को आगामी समय के लिए शुभकमाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर फेयरवेल कमेटी के सदस्य यशपाल, सुमित, रजत, नमन नेगी, बलराम भल्ला, रीतू, जागृति सोनी, गुंजन, मोनिका, भारती, नम्रता, पूजा, वैशाली, चेतना व जसप्रीत सहित सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App