साइन बोर्ड से देवभूमि की अहमियत बताएगी पुलिस

By: Apr 18th, 2017 12:08 am

news newsमटौर —  ‘यह भूमि देवी-देवताओं की है, खुले में शराब पीकर इसे दूषित न करें’, लॉ फ्रेंडली लोगों का हम स्वागत करते हैं और रिस्पेक्ट ला बी प्राउड सिटीजनस। ये हैं कांगड़ा पुलिस के संदेश जो यहां आने वाले लोगों को साइन बोर्ड के माध्यम से दिए जाएंगे। इस तरह के संदेश देते साइन बोर्ड पर्यटन नगरी मकलोडगंज में लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार से इन्हें लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इन्हें मकलोडगंज के अलावा नड्डी, भागसूनाग व डल झील सहित उन जगहों पर लगाया जाएगा जिस तरफ टूरिस्ट ज्यादा रुख करते हैं। इस तरह के दो दर्जन बोर्ड पर्यटन नगरी में लगाए जाने हैं। बता दें कि मकलोडगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में 100 से ज्यादा छोटे-बड़े होटल हैं। टूरिज्म विभाग की मानें तो पर्यटन सीजन में यहां रोजाना दो हजार से अधिक पर्यटक पहुंचते हैं। आजकल आंकड़ा 2500 पार कर गया है। अकसर देखा गया है कि पर्यटन सीजन में न केवल नशे का कारोबार बढ़ जाता है, बल्कि जगह-जगह शराब की बोलतें और गंदगी के ढेर भी बढ़ जाते हैं। पर्यटन महकमा भी इस बात को लेकर हर साल परेशान रहता है। इस बार पुलिस ने सख्ती के अलावा धार्मिक संदेश के माध्यम से पर्यटकों को न केवल कानून की पालना करने का मैसेज दिया है बल्कि इस पर्यटन नगरी को साफ और पवित्र रखने की बात भी कही है। इसके अलावा शराब न पीएं, शराब पीना दंडनीय अपराध है, ऐसे स्लोगन लगे बोर्ड भी मकलोडगंज में लगाए जा रहे हैं।

नाइट पेट्रोलिंग भी बढ़ाई

पर्यटन सीजन को देखते हुए आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने रात्रि गश्त भी बढ़ा दी है। बताते हैं कि मकलोडगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में मार्केट के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस कर्मी सादे लिबास में गश्त कर रहे हैं। विदित हो कि मकलोडगंज में विदेशी टूरिस्ट के अलावा, पंजाब, गुजरात, राजस्थान, यूपी, दिल्ली व जम्मू-कश्मीर सहित अन्य जगहों से पर्यटक पहुंचते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App