सीएम दौरे से करोड़ों के तोहफों की आस

By: Apr 14th, 2017 12:05 am

चंबा —  धौलाधार व जास्कर पर्वत श्रृंखला के आंचल व इंर्द-गिर्द बसने वाले पहाड़ी व पिछड़े जिला चंबा जिला में 15 अप्रैल को मनाए जाने वाले वाले राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस की सलामी से एक दिन पहले चंबा पहुंच रहे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का यह दौरा कई मायनों में अहम होगा। अंतराष्ट्रीय मिंजर मेले के समाप्त समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के 10 बाद बाद चंबा दौरे पर पहुंच रहे मुख्यमंत्री चुनावी वर्ष में करोड़ों रुपए के शिलन्यास व उद्घाटन के साथ चंबा के लिए कई तोहफे  बरसा सकते हैं। वहीं चंबावासी भी मुख्यमंत्री के आने  का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि उनकी भी मुंह मांगी मुराद पूरी हो सके। आगमी विधानसभा चुनावों से ठीक पहले चुराह दौरे पर जा रहे मुख्यमंत्री चुराह की जनता का दिल जीतने के लिए कई अहम घोषणाएं कर सकते हैं।  मुख्यमंत्री शुक्रवार को चुराह हल्के में पहुंच कर करोड़ों रूपए की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इसी दिन चंबा में निमिर्त नए बस  स्टैंड का उदघाटन करेंगे। 15 अगस्त को स्टेट हुड डे की सलामी देंगे। इसके साथ ही चंबा हल्के में ही करोड़ों रूपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन करेंगे। 16 व 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री डलहौजी हल्के में कई तरह की योजनाएं की अधारशिला के साथ लोगों को समर्पित करेंगे। कांगड़ा के शीतकालीन प्रवास पर पहुंचे सीएम के चंबा आने की उम्मीदे ंजंगी थी, लेकिन मुख्ययमंत्री का यह दौरा चुवाड़ी हलके तक  हर गया। उधर चंबा में विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए स्वागत गेट के साथ होडिंग बैनर लगाए लगाए गए हैं।

बैंकों में छुट्टियां, पैसे की दिक्कत

चंबा – शनिवार ओर रविवार को बैंकों में छुट्टियां होने से आम जनता को पैसों के लिए एक बार फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अप्रैल में लगतार छुट्टियों के चलते पैसों की किल्लत झेल रही आम जनता को एटीएम में भी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। शहर में सेवाएं दे रहे गिने चुने एटीएम भी जल्द जवाब दे रहे हैं, जिससे कई दफा लोगों को उधारी से ही दिनचर्य को चलाना पड़ रहा है। सबसे ज्यदा परेशानियों का सामना घर से बाहर शिक्षा गृहण कर रहे छात्रों को झेलनी पड़ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App