सीएम ने जांची बीत सिंचाई योजना

By: Apr 30th, 2017 12:05 am

ऊना – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हरोली विधानसभा क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं का स्वयं निरीक्षण किया और अधिकारियों को इन स्कीमों को पूरा करने की अंतिम डेडलाइन दे दी। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री और प्रशासनिक अधिकारी भी उनके साथ थे। मुख्यमंत्री ने 44 करोड़ लागत से तैयार हो रही बीत क्षेत्र सिंचाई योजना का कार्य देखा। यह योजना अपने अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री ने इस योजना के लिए चार करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने का ऐलान भी किया। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पालकवाह में 25 करोड़ की लागत से बन रहे प्रदेश के पहले स्किल डेवलपमेंट सेंटर का निर्माण कार्य भी देखा और इस स्किल डिवेलपमेंट सेंटर को 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने रामपुर में 500 करोड़ की लागत से बनने जा रहे प्रदेश के पहले इंडियन आयल डिपो के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। उन्होंने हरोली व रामपुर के बीच 56 करोड़ की लागत से बन रहे प्रदेश के सबसे बड़े तीन किलोमीटर लंबे पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को युद्ध स्तर पर इसका निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App