सीधे छात्रों के खाते में ही आएगी स्कॉलरशिप

By: Apr 9th, 2017 12:01 am

शिमला  – देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से मिलने वाली स्कॉलरशिप सीधे छात्रों के खातों में आएगी। आयोग की ओर से सभी विश्वविद्यालयों को स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रों को डीबीटी योजना से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। यूजीसी ने छात्रों को डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए स्कॉलरशिप देने का निर्णय इसे अधिक प्रत्यक्ष करने के उद्देश्य से लिया है। यूजीसी की ओर से केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय और आदिवासी मंत्रालय की तरफ से छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्तियों के लिए भी यही योजना लागू की गई है। इन सभी योजनाओं के तहत दी जाने वाली छात्रवृत्तियों का भुगतान डीबीटी के माध्यम से ही होगा। इसके अलावा तीन योजनाओं में पीजी स्कॉलरशिप एमई/एमटेक/ एम-फार्मा, गेट/ जीपीएटी उम्मीदवारों और बीएसआर फैकल्टी फेलोशिप और स्पोर्ट्स पदक विजेताओं के लिए निःशुल्क शिक्षा को यूजीसी वेबपोर्टल के माध्यम से डीबीटी में तबदील कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App