सीरीनगर में शराब ठेके की निशानदेही

By: Apr 11th, 2017 12:07 am

newsकंडाघाट —  कंडाघाट के कोहारी गांव के समीप सीरीनगर पंचायत में खोले गए शराब के ठेके को लेकर सोमवार दोपहर राजस्व विभाग कंडाघाट के कर्मचारियों ने लोक निर्माण विभाग कंडाघाट के अधिकारियों व थाना प्रभारी कंडाघाट के मौजदूगी में नाप-नपाई की गई। राजस्व विभाग कंडाघाट ने मौके पर दो घंटे तक निशानदेही की। कार्रवाई के बाद अब राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा इसकी रिपोर्ट तैयार कर लोक निर्माण विभाग कंडाघाट को सौंपेंगे, उसके बाद लोक निर्माण विभाग कंडाघाट आगे की कार्रवाई अमल में लाएगी। जानकारी के अनुसार कंडाघाट के कोहारी गांव के समीप सीरीनगर पंचायत में कुछ दिन पहले सड़क के साथ शराब का ठेका खोल दिया गया। इसके विरोध में कोहारी की महिलाओं ने कंडाघाट के थाने व मिनी सचिवालय कंडाघाट के बाहर जहां नारेबाजी की थी, वहीं लोक निर्माण विभाग कंडाघाट के एसडीओ डा. यशपाल ने एसडीएम कंडाघाट नीलम दुलटा को पिछले तीन दिन पहले एक लिखित शिकायत दी थी कि ये जो ठेका खुला है व लोक निर्माण विभाग कंडाघाट की जमीन पर बना हुआ है। इसको लेकर राजस्व विभाग से नाप-नपाई को लेकर भी एसडीओ लोक निर्माण विभाग ने एसडीएम से मांग की थी, जिसको लेकर सोमवार दोपहर करीब अढ़ाई बजे राजस्व विभाग कंडाघाट के फील्ड  कानूनगो  महेंद्र सिंह, पटवारी सीरीनगर विजय कांत, लोक निर्माण विभाग कंडाघाट के एसडीओ डा. यशपाल, जेई प्रेम शर्मा व थाना प्रभारी कंडाघाट दलीप सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने दो बार नाप-नपाई की गई। पटवारी सीरीनगर विजय कांत व फील्ड कानूनगो महेंद्र सिह ने बताया की विभाग द्वारा सोमवार को ठेके को लेकर नाप नपाई की गई। अब जल्द इस की रिपोर्ट तैयार कर के लोक निर्माण विभाग कंडाघाट को दी जाएगी।  एसडीओ लोक निर्माण विभाग कंडाघाट डा. यशपाल ने बताया कि राजस्व विभाग कंडाघाट द्वारा रिपोट देने के बाद ही अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शराब के ठेके के विरोध में सोमवार को बीशा पंचायत में एक बैठक का आयोजन पंचायत की प्रधान सीता ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में उपप्रधान विनोद, बीडीसी सदस्य संतोष सहित गांव के लगभग 30 लोगों ने भाग लिया। बैठक के दौरान गांव के लोगों ने डीसी सोलन से मांग की है कि इस ठेके को जल्द से जल्द यहां से हटाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App