सीवरेज क्या…कूड़ा भी खुले में

By: Apr 17th, 2017 12:05 am

दौलतपुर चौक —  कस्बा दौलतपुर चौक को नगर पंचायत का दर्जा मिले 35 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक सीवरेज की सुविधा तो दूर कूड़ा संयंत्र भी नहीं लगा है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, वहीं दूसरी तरफ  एजेंसियां इस अभियान को ठेंगा दिखा रही हैं। विदित रहे नगर पंचायत दौलतपुर चौक में सात वार्ड हैं, जिसकी 5000 के करीब आबादी और 10000 के करीब फ्लोटिंग आबादी है। इसमें दो सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एक कालेज, आधा दर्जन बैंक, एक एफआरयू अस्पताल, एक वैटरिनरी अस्तपताल, लगभग 500 दुकानें हैं,  लेकिन सफाई व्यवस्था के नाम पर जो कूड़ा इकट्ठा प्रतिदिन किया जाता है, उसे वार्ड नंबर-चार में दौलतपुर चौक, डोलवाह सड़क के किनारे खुले में डंप किया जाता है, फिर आग लगा दी जाती है। जो कूड़ा बच जाता है उस गंदगी को आवारा पशु खाने को मजबूर हैं। साथ ही कूड़े से उठती दुर्गंध स्थानीय जनता को परेशान कर रही है। साथ ही गर्मियों में किसी बीमारी फैलने का कारण भी बन सकती है। स्थानीय लोगों राकेश चौधरी, योगराज, सुशील शीला, रणजीत, पंकज, सन्नी इत्यादि ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर-चार में खुले में कूड़ा फेंका जा रहा है। तारबंदी, बाड़ इत्यादि नहीं होने की वजह से पशु कूड़ा खाने को मजबूर हैं। इसके कूड़े से उठती दुर्गंध परेशानी पैदा कर रही है। उन्होंने बताया कि वैसे तो नगर पंचायत का बजट करोड़ों में है, लेकिन सॉलिड वेस्ट प्रबंधन के नाम पर ठेंगा ही दिखाया जा रहा है। उन्होंने उपायुक्त ऊना से मांग की है कि नगर पंचायत दौलतपुर चौक में कूड़ा संयंत्र तत्काल प्रभाव से लगाया जाए, ताकि पर्यावरण का सरंक्षण हो सके। उधर, नगर पंचायत सचिव सतीश ठाकुर ने बताया कि दौलतपुर चौक में वार्ड नंबर-चार में जिस जगह कूड़ा फेंका जाता है, वहां पर एंगल लगा कर कंटीली तार लगाई गई थी, लेकिन किसी ने कंटीली तार एवं एंगल चुरा लिए हैं। जहां तक कूड़ा संयंत्र का प्रश्न है तो वह मामला सरकार के पास विचाराधीन है। मंजूरी मिलते ही इसे लगा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App