सुजानपुर चौगान…दो सौ कनाल पर कब्जा

By: Apr 12th, 2017 12:08 am

news newsसुजानपुर  —  वर्ष भर में एक करोड़ का सरकारी खजाना भरने वाला सुजानपुर का ग्राउंड मेले के सफल आयोजन के बाद मौजूदा समय में घायल अवस्था में पड़ा है। बात गड्ढों को भरने की हो या फिर गंदगी हटाने की या मेला ग्राउंड को पूरा खाली करने की, हर तरफ से निराशा ही हाथ लग रही है। करीब 514 कनाल भूमि में फैला ग्राउंड मौजूदा समय में अतिक्रमण की भेंट चढ़ा हुआ है। आलम यह है कि 514 कनाल का यह ग्राउंड सरकारी गैर सरकारी अतिक्रमण के हाथों पिसता हुआ करीब 200 कनाल तक कब्जाया जा चुका है, जबकि शेष 302 कनाल डीसी के अधीन है। मौजूदा समय में आधे ग्राउंड पर सैनिक स्कूल प्रशासन अपना हक जताता है, तो आधे ग्राउंड पर जिला प्रशासन हक जमाता है। होली मेले के साथ-साथ वर्ष भर इस्तेमाल होने वाला यह ग्राउंड करीब एक करोड़ का राजस्व सरकारी खजाने में लाता है। मेला ग्राउंड के सिकुड़ने की बात करें, तो प्रदेश सरकार द्वारा कला मंच का निर्माण ग्राउंड में किया गया है, जो पूर्व में भाजपा सरकार ने करवाया था। इसके बाद सैनिक स्कूल प्रशासन ने स्वीमिंग पूल का निर्माण ग्राउंड में करवाकर अपनी भूमि का हक जताते हुए कार्य किया। ग्राउंड की हालत होली मेले के बाद सुधरती नहीं है। यही कारण है कि मेला समाप्ति के बाद आज तक भी मेला ग्राउंड पूरी तरह खाली नहीं करवाया गया है। बात गड्ढों को भरने की हो या फिर गंदगी छाने की, सब शून्य है। प्रशासन ने स्वयं शहर की गंदगी की डंपिंग साइट मध्य ग्राउंड में कर रखी है। जहां पर रोजाना पहले पूरे शहर का कूड़ा इकट्ठा होता है। वहीं बाद में इसे होली मेले के दौरान प्रशासन अलग से मेला ग्राउंड की सफाई का प्रावधान करता है, जो मेला समाप्त होते ही ग्राउंड चकाचक करते हैं, लेकिन बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राउंड सफाई के मामले में जीरो है। हर बार प्रशासन जिन्हें मेले में दुकानें लगाने को देता है उनसे धरोहर राशि गड्ढों को भरने की अपने पास रखता है, जो कि मेला समाप्ती के बाद प्रशासन निरीक्षण कर व्यापारी को देता है कि उन्होंने गड्ढे भरे हैं या नहीं, लेकिन इस बार यह धरोहर राशि ली गई है या नहीं कुछ पता नहीं है, चूंकि किसी भी मेले व्यापारी ने गड्ढों की भरपाई नहीं की है। गड्ढों की भरपाई का कार्य अब स्वयं प्रशासन लोक निर्माण विभाग से करवा रहा है। ग्राउंड में स्थायी पार्किंग हेतु बनाया गया रास्ता आज तक खुला है, जहां से वाहन ग्राउंड में प्रवेश हो रहे हैं। यही नहीं मुख्य द्वार मेला ग्राउंड भी आज तक खुला है। जहां पर स्थानीय लोग वाहन पार्क कर रहे हैं।

डीसी के अधीन है 302 कनाल जमीन

तहसीलदार सुरेश पटियाल का कहना है कि मौजूदा समय में 302 कनाल ग्राउंड उपायुक्त हमीरपुर के अधीन है व करीब 202 कनाल पर सैनिक स्कूल व अन्य भवन बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि ग्राउंड का कुल क्षेत्रफल 514 कनाल है। ग्राउंड की इस दशा पर उनका कहना है कि गड्ढे क्यों नहीं भरे गए और ग्राउंड पूरा खाली क्यों नहीं हुआ, इस बारे में मेला अधिकारी ही बता सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App