सोलन में कांगे्रस-भाजपा बदल सकती हैं प्रत्याशी

By: Apr 21st, 2017 12:05 am

सोलन  —  सोलन निर्वाचन क्षेत्र में राजनीतिक घटनाक्रम की चर्चा सरकारी कार्यालयों में कम किंतु गली-मोहल्लों में खुली चाय की दुकानों पर अधिक हो रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा व कांग्रेस पार्टी में कौन टिकट लेकर चुनावी दंगल में उतरेगा या क्या सोलन में कोई तीसरी शक्ति का दामन पकड़कर यहां के सियासी गणित को बढ़ाएगा। चाय की चुस्कियों में लोगों में यह चर्चा है कि सोलन से विधायक व मंत्री डा. धनीराम शांडिल क्या अगली बार फिर स्वयं पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे या अपने परिवार के किसी सदस्य को सत्ता सौंपने की तैयारी करेंगे। बीते चार वर्षों से बहुत से ऐसे आयोजन सोलन निर्वाचन क्षेत्र में हुए हैं, जहां पर उनके साथ उनकी पुत्री भी थी। हालांकि डा. धनीराम शांडिल पर ढलती उम्र का फिलहाल कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है, किंतु चौराहों पर आम लोग इस बात पर अटकलें लगा रहे हैं कि अपनी बेदाग छवि का असर का उपयोग वह परिवार के किसी सदस्यों को राजनीति अखाड़े में उतार कर सकते हैं। मुहल्लों में यह भी अधिक चर्चा है कि भाजपा सोलन निर्वाचन क्षेत्र में किसके सहारे उतरना चाहिए। बकौल एक व्यक्ति आपसी संवाद में यह कहता नजर आया कि डा. राजीव बिंदल के सोलन से नाहन में जाने के बाद भाजपा के पास ऐसा कोई कद्दावर नेता  नहीं है, जो पार्टी की नैया को पार लगा सके। बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शीला कुमारी के रूप में जो सोलन निर्वाचन क्षेत्र से प्रयोग किया था, वह सफल नहीं हुआ। भाजपा में पार्टी टिकट के दावेदारों की बढ़ती संख्या पर भी एक व्यक्ति चुटकी लेता नजर आया। कॉफी हाउस में कॉफी का स्वाद लेते भाजपा के इस युवा पदाधिकारी का कहना था कि पार्टी में एक अनार सौ बीमार वाली पनप रही स्थिति में टिकट कहीं कोई तीसरा ही न मार ले जाए। संवाद में इस व्यक्ति ने एक ऐसे नेता का नाम भी लिया, जो सामाजिक कार्यों में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाकर आजकल सुर्खियां बटोर रहा है। शिमला क्षेत्र का यह नेता भी परोक्ष रूप से भाजपा की टिकट हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता तथा उच्च स्तरीय नेताओं से आजकल नेता की जुगलबंदी चर्चा में है। गांव की पगडंडियां नापते हालांकि एक व्यक्ति का यह भी तर्क था कि सोलन निर्वाचन क्षेत्र में बीते कई चुनावों में कांटे की टक्कर हुई है तथा सत्तापक्ष के नेताओं को इस बार भी नाको चने चबाने पड़ सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App