स्मार्ट बैंडेज बताएगी, कब भरेंगे जख्म

By: Apr 19th, 2017 12:05 am

अगले 12 महीने के भीतर एक ऐसी टेक्नोलॉजी मार्केट में दस्तक दे सकती है, जिससे ये पता कर पाना आसान हो जाएगा कि आपके जख्म कितने भरे हैं। ये रचनात्मक तकनीक स्वानसी यूनिवर्सिटी के इंस्टीच्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज द्वारा तैयार किया जा रहा है। वह एक 3डी प्रिंटेड बैंडेज बनाने की कोशिश में है, जिसके अंदर ट्रैकिंग डिवाइस डाला जा सके। ये सेंसर आपके जख्मों के भरने की मानिटरिंग करेंगे और ये जानकारी डाक्टर को दी जाएगी, ताकि वे अपने मरीज का इलाज बिना किसी मुलाकात के भी कर सकें। इस बैंडेज का उपयोग कर डाक्टर को रियल टाइम में डेटा भेजे जाने के लिए 5जी नेटवर्क की भी जरूरत है, ताकी डाक्टर सही सही इलाज सुनिश्चित कर सकें। इसके साथ ही ये मरीज के लोकेशन की जानकारी भी देगा। इसके लिए 5जी हब की भी टेस्टिंग की जा रही है। इस बैंडेज की टेस्टिंग से सही जानकारी लेने के लिए हस्ल्थ सेंटर की भी मदद ली जा रही है। इस तरह के बैडेंज के बारे में पहले भी सुनने में आया है। स्वास्थ्य की दिशा में किए जा रहे ये सराहनीय कदम भविष्य में मरीजों के बेहतरी के बिलकुल काम में लाए जाएंगे, जिससे मरीजों को जल्दी से ठीक होने में मदद मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App