स्वयंसेवियों ने निहारा मकलोडगंज

By: Apr 4th, 2017 12:05 am

हमीरपुर – सेवन स्टार इंटरनेशनल स्कूल बणी में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर के तीसरे व चौथे दिन का शुभारंभ प्रातःकालीन सत्र में प्रभातफेरी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से हुआ। शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवियों को हिमाचल प्रदेश के दर्शनीय स्थलों जैसे मकलोडगंज, भागसूनाग मंदिर, दलाईलामा मोनेस्टरी, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम और कांगड़ा किला का भ्रमण करवाया गया। सेवन स्टार इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक एवं राष्ट्रीय एकता शिविर के आयोजन सचिव ने स्वयंसेवकों को भ्रमण हेतु रवाना किया। शिविर के चौथे दिन मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित प्रसिद्ध समाजसेवी सुरजीत सिंह डोगरा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल की इस देवभूमि पर एक साथ मिलकर यह संकल्प लेना है कि हमें अपने भारत देश को नशा मुक्त कराना है और उन्नति की ओर ले जाना है। शिविर में सांस्कृतिक संप्रेषण सत्र के दौरान चंडीगढ़ और तमिलनाडु के स्वयंसेवकों ने एक दूसरे से अपने-अपने प्रदेशों की सामाजिक, भौगोलिक,    ऐतिहासिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, खेल एवं शैक्षणिक विरासतों के बारे में विस्तार से परिचर्चा की। स्वयंसेवकों ने गांव कनोह का आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति का सर्वे किया। स्लोगन लिखना व पोस्टर बनाना प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें सभी राज्यों के दो-दो प्रतिभागियों ने सहभागिता की। निर्णायक मंडल ने प्रतियोगिता का सफल आयोजन करवाया। राष्ट्रीय एकता शिविर में डा. विक्रम सिंह राणा राज्य संपर्क अधिकारी चंडीगढ़ ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस देश के युवा संयमित और नियमित रूप से राष्ट्र सेवा का कार्य करते हैं, तो वह देश निरंतर प्रगति करता है।  डा. राणा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर समन्वयक दिलीप ठाकुर ने कहा कि इस शिविर में राष्ट्र एकता के साथ-साथ स्वयंसेवकों का संपूर्ण व्यक्तित्व विकास होता है। स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर कैंप कमांडेंट नरदेव राणा, स्कूल प्रधानाचार्य सोनल कंवर, डा. सोमपाल सिंह, राजवंत कौर, हरिचंद चौहान, डा. संजय पांडे, डा. सरोज कुमार गुप्ता, डा. अनुज कुमार, डा. जॉबिन, डा. पाल राज, डा. रमेश, ललिता कुमारी, सुनील कुमार, बंदना ठाकुर, विक्रम राणा, निकेत शास्त्री व सुमन आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App