हमीरपुर बस स्टैंड पर पांच एलईडी

By: Apr 30th, 2017 12:07 am

NEWSNEWSहमीरपुर  – प्रदेश के बस अड्डों में एलईडी रूट डिस्प्ले स्क्रीन व साउंड सिस्टम लगाए जाएंगे। यात्रियों को अड्डे में बैठे ही लांग व लोकल रूट की बसों की पल-पल की जानकारी मिलेगी। अड्डों में डिस्प्ले व साउंड सिस्टम फिट करने का क्रम जारी है। यात्रियों को जल्द ही इसका लाभ मिलेगा। एचआरटीसी के सभी व्यस्त अड्डों में एलईडी रूट डिस्प्ले स्क्रीन फिट की जा रही है। इसके ऊपर साउंड सिस्टम भी फिट किए जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को अड्डे में एंटर हो रही या फिर अड्डे से रूट के लिए रवाना हो रही बसों की पल-पल की जानकारी मिल सके। डिस्प्ले में बस रूट, बस का टाइम, समय व तिथि के साथ दिन का नाम भी शो होगा। साउंड सिस्टम में भी ऑटोमेटिक बसों की समयसारिणी दो-दो मिनट के बाद सुनाई देगी, ताकि कोई भी यात्री बस रूट से वंचित न रह सके। इसी कड़ी में बस अड्डा हमीरपुर में पांच रूट डिस्प्ले स्क्रीन व सात साउंड सिस्टम फिट किए गए हैं। साउंड सिस्टम शौचालयों व प्रतीक्षा कक्ष में भी फिट किए गए हैं, ताकि यात्री जहां-कहीं भी बैठकर बस का इंतजार कर रहे हों, तो वे तुरंत बताई गई बस में बैठ सकें। गौर रहे कि इससे पूर्व यात्रियों को बसों के बारे में बस अड्डा इंचार्ज से पूछताछ करनी पड़ती थी। कई बार पूछताछ के चक्कर में बस ही निकल जाती थी। इसके चलते यात्रियों को घंटों इंतजार के बाद अगली बस लेनी पड़ती थी। बस अड्डों में रूट डिस्प्ले से यात्रियों को काफी हद तक राहत मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App