हरसर बाजार से बाहर हो शराब का ठेका

By: Apr 20th, 2017 12:08 am

newsजवाली —  हरसर बाजार में शराब का ठेका खुलने के विरोध में महिला मंडल घाड़ व महिला मंडल पनालथ की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं ने बाजार में ठेका खुलने का जोरदार विरोध किया है तथा ठेका को बंद करने का आग्रह प्रशासन से किया है। बुधवार को महिला मंडल पनालथ की प्रधान मीना देवी व महिला मंडल घाड़ की प्रधान सुदर्शना देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने एकजुट होकर हरसर बाजार में खुले ठेके का जोरदार विरोध किया। महिलाओं ने ठेका खुलने के लिए प्रशासन सहित प्रदेश सरकार के खिलाफ भी रोष जताया। मीना देवी, सुदर्शना देवी सहित महिलाओं ने कहा कि हरसर बाजार में जिस स्थान पर ठेका खोला गया है, उसके सामने कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक, बस ठहराव, एटीएम व निजी स्कूल भी हैं। ठेका को नियमों को दरकिनार कर स्कूल के साथ ही चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी ऐसे स्थान पर ठेका को शिफ्ट कर लिया जहां पर सुनसान जगह हो। हरसर बाजार में किसी भी सूरत में ठेका खुलने नहीं दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस ठेके के विरोध में एक ज्ञापन एसडीएम जवाली मोहन दत्त शर्मा को सौंपा जाएगा। इस मौके पर अनिता, सुमना, सुषमा, निर्मला, ललिता, आशा देवी, जीवना देवी, बाशलो देवी, उषा देवी सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App