हरियाणा में बनाए पुलिस सहायता बूथ

By: Apr 21st, 2017 12:02 am

हीरो होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर-पुलिस में हुआ समझौता

पंचकूला— देश में प्रतिदिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सर्वोच्च न्यायालय के राष्ट्रीय राजमार्गों पर 500 मीटर दूरी पर शराब के ठेके खोलने के आदेशों के बाद हरियाणा पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो व आठ पर 25 पुलिस सहायता बूथ खोलने की पहल की है और इस कड़ी में गुरुवार को हीरो होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर के साथ एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। हरियाणा पुलिस की ओर से पुलिस महानिदेशक डा. केपी सिंह, होंडा मोटर की ओर से निदेशक सामान्य एवं कारपोरेट मामले के हरभजन सिंह ने समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। डा. केपी सिंह ने कहा कि इससे पहले भी हरियाणा पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या एक पर हर दस किलोमीटर की दूरी पर पुलिस सहायता केंद्र स्थापित कर चुकी है। इन केंद्रों में एंबुलेंस व पुलिस कर्मी 24 घंटे उपस्थित रहते हैं। उन्होंने बताया कि आगामी वित वर्ष के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ 73 पर भी ऐसे केंद्र स्थापित किए जाएंगे। डा. केपी सिंह ने कहा कि गुरुग्राम व फ रीदाबाद में यातायात को सुगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप 350-350 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और महिला सिपाहियों का एक बैच शीघ्र ही पासऑउट हो रहा है। इस अवसर पर पीके अग्रवाल, मोहम्मद अकीम, एएस चावला के अलावा एनजीओ के  सड़क सुरक्षा अधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App