हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

By: Apr 13th, 2017 12:15 am

एमएमयू में क्लर्क की आत्महत्या केस में स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश

NEWSशिमला— महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत 21 वर्षीय लड़की द्वारा विश्वविद्यालय भवन से ही छलांग लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से ताजा स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के आदेश दिए हैं। जगाधरी निवासी लड़की के पिता द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया   है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में ढुलमुल रवैया अपना रही है। प्रार्थी के अनुसार उसकी बेटी महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत थी और विश्वविद्यालय के ही होस्टल में रहती थी।  28 सितंबर 2016 को  विश्वविद्यालय भवन से ही छलांग लगाकर उसने आत्महत्या कर दी। उन्होंने आरोप लगाया  कि उसे राजस्थान निवासी लड़के द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था। ऐसा पता चला है कि उसकी बेटी ने राजस्थान निवासी लड़के के खाते में कुछ पैसे भी जमा करवाए हैं। प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की है और न ही उस लड़के से पूछताछ की है। प्रार्थी ने अदालत से गुहार लगाई है कि इस मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा जाए।  मुख्य न्यायाधीश मंसूर अहमद मीर और न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ ने इस मामले में राज्य सरकार से ताजा स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App