हाणे मामा ऐंडा तौबे की हुआ…

By: Apr 17th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  जिला मुख्यालय स्थित सूत्रधार कलासंगम के सभागार में शिक्षक कल्याण एवं शिक्षक भवन समिति कुल्लू ने हिमाचल दिवस पर काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष श्याम लाल ने बताया कि कार्यक्रम विशेष अतिथि के रूप में आथर्ड गिल्ड ऑफ हिमाचल के संयोजक जयदेव विद्रोही ने शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस दौरान जिला के प्रसिद्ध कवियों ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन समिति के मुख्य सलाहकार सुंदर श्याम महंत ने किया।  इंदु भारद्वाज ने एकांकी पेड़ की तुलना एक बुजुर्ग व्यक्ति से कविता में की। विवेक शर्मा ने हिमाचल की संस्कृति और वेशभूषा पर कविता प्रस्तुत की, जबकि प्रसिद्ध लोकगायक धर्मेंद्र शर्मा ने कुल्लवी कविता हाणे मामा ऐंडा तौबे की हुआ के माध्यम से बदलते परिवेश पर कुछ सवाल खडे़ किए। कुमुद शर्मा ने चुटीले अंदाज राधा-कृष्ण के प्रेम पसंग पर कविता पाठ किया। वरिष्ठ कवि सतपाल भटनागर ने पागल कोन कविता से समाज के विभिन्न वर्गों पर चोट की। शिवपाल ने नशेबंदी पर कविता प्रस्तुत की। वहीं, उभरती कवयित्री पटियाल ने घुटन कविता के माध्यम से महिलाओं की स्थिति के बारे में बताया। वहीं, जय देव विद्रोही ने महाभारत काल पर एक कविता पेश की। दीपक शर्मा कुल्लवी ने भी अपनी कविता से दशर्कों को लोट-पोट किया।  सुमन सिक्का, डा. ओम, प्रोमिला, करतार ठाकुर ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर हिमाचल ज्ञान-विज्ञान समिति के जिला कुल्लू के पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर पाल, सूत्रधार के उपाध्यक्ष यानेंद्र कपूर, शिक्षक समिति के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर, महासचिव करतार ठाकुर, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, मुख्य संरक्षक हेमा शर्मा, यशपाल, टेडी सिंह, जीत, दयाल सिंह, दर्शन सिंह, अमित कौंडल, नीरत सिंह, रामशरण शर्मा, रामपाल और कुलदीप शर्मा आदि मौजूद।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App