हिमाचल जांचेगा विद्युत उपकरण

By: Apr 21st, 2017 12:01 am

एनआरटीसी ने परवाणू की लैबोरेटरी को दी मान्यता, देश की दूसरी लैब 

newsपरवाणू— प्रदेश सरकार एवं राज्य उद्योग द्वारा स्थापित नेशनल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी कंसोर्टियम (एनआरटीसी) परवाणू को घरेलू उपकरणों जैसे  विद्युत प्रेस, बिजली का हीटर, मशीन तथा उसके लोड सेल इत्यादि के परीक्षण के लिए भारतीय मानक ब्यूरो से मान्यता मिली है। एनआरटीसी परवाणू ने भारतीय मानक ब्यूरो से मान्यता प्राप्त करने वाली हिमाचल की पहली लैबोरेटरी बनकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए डा. भानु  की अध्यक्षता में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी पिछले 18 महीने से काम कर रहे थे। एनआरटीसी निदेशक अर्चना शर्मा के अनुसार वजन मशीन तथा लोड सेल के परीक्षण भारतीय मानक ब्यूरो से मान्यता प्राप्त करने वाली बंगलूर के बाद भारत की दूसरी लैबोरेटरी बनकर एनआरटीसी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अब न केवल हिमाचल बल्कि पड़ोसी राज्यों की औद्योगिक इकाइयों के लिए यह एक बहुत बड़ी सुविधा है, अब घरेलू उपकरण वजन मशीन निर्माता एनआरटीसी परवाणू से इन सुविधाओं का भरपूर लाभ ले सकते है। एनआरटीसी परवाणू इस प्रकार की सेवाएं प्रदान करने वाली हिमाचल व देश की पहली प्रयोगशाला हो गई है। इतना ही नहीं एनआरटीसी  परवाणू का मार्च 2017 में राष्ट्रीय परीक्षण और  शोधन प्रयोगशाला सत्यापन बोर्ड (एनआरटीसी) ने वाइब्रेशन टेस्ट, शोक टेस्ट, इन्ग्रेस ऑफ प्रोटेक्शनटेस्ट, ड्राई टेस्ट, डेंप हीट टेस्ट और कोल्ड टेस्ट करने की क्षमता जांचने हेतु दो दिन का ऑडिट किया, जिसके बाद एनआरटीसी परवाणू को यह परीक्षण करने के लिए तकनीकी रूप से सक्षम पाया गया। यह सभी परीक्षण भारतीय मानक 9000 और 60529 के अनुसार किए जाएंगे। इन सभी सुविधाओं का लाभ हिमाचल के उद्योग ही नहीं बल्कि पूरे भारत  के उद्योग ले सकते हैं। वर्तमान में एनआरटीसी में परीक्षण एवं अशंकन प्रयोगशालाओं के लिए राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं के लिए राष्ट्रीय सत्यापन  बोर्ड एनएबीएल द्वारा मान्यता प्राप्त यांत्रिकी, विद्युत एव तापीय केलिब्रेशन एवं विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला, हिमाचल प्रदेश एवं पड़ोसी राज्यों की औद्योगिक इकाइयों को सेवाएं प्रदान कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App