हैलेना रौरिक का नया सत्र शुरू

By: Apr 17th, 2017 12:05 am

पतलीकूहल  —  अंतरराष्ट्रीय रौरिक मैमोरियल ट्रस्ट नग्गर में रविवार को हैलेना रौरिक कला अकादमी का नए सत्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कला अकादमी के नौनिहालों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। मुरली मनोहर मंदिर ठावा के पुजारी जयदेव ने पूजा-अर्चना के साथ अकादमी के नए सत्र की शुरुआत की। इस अवसर पर देश से कई नामी कलाकारों की लगभग 70 कला चित्रकला का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर चंडीगढ़ परमिंदर लाल व हिमाचल के सुंदरनगर के नवीन धीमान की चित्रकला का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर भारतीय क्युरेटर रमेंश चंद्रा व रश्यिन क्युरेटर लारिसा सुरगिना ने अकादमी की उपलब्ध्यों पर प्रकाश डाला व उसकी समीक्षा की। भारतीय क्युरेटर रमेश चंद्रा ने बताया कि रविवार को अकादमी के नए सत्र की शुरुआत में जिन कलाकारों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया है उनमें नवीन धीमान हिमाचल हैरिटेज के अध्यक्ष व आधुनिक कला एवं पारंपरिक कला के सिद्धस्थ कलाकार हैं। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के कलाकार जंग सिंह ने भी शिरकत की, जो कि वर्मन सांस्कृतिक केंद्र के अध्यक्ष हैं। इन कलाकारों के अलावा इस चित्र प्रदर्शनी में कलीमन कोरिया, लिव ताइवान, आसिध नइम दुबई, सरोजर टर्की, ताकिस ग्रीस, सिंदे चंडीगढ़, अनुराधा जम्मू, साधना टंडन पंचकूला, बलविंदर सिंह चंडीगढ़, दीपिका गौतम बिलासपुर, दीपाली गुडगांव, सुनिता व नरेश मल्होत्रा, रीतिका, प्रमोद आचार्य, सोम बहल चंडीगढ़ की लगभग 70 चित्र कलाकृतियों  को  प्रदर्शित किया गया। रमेश चंद्रा ने बताया कि वर्ष 2016 में आईआरएमटी नग्गर में आयोजित बैनर ऑफ पीस के अवसर पर बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसके लिए रविवार को सभी प्रतिभागियों को उनकी कला प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया। भारतीय क्युरेटर रमेश चंद्रा ने कहा कि रौरिक आर्ट दीर्घा में आयोजित की जाने वाली चित्रकला प्रदर्शनियों से ट्रस्ट में आने वाले देश-विदेश के कला प्रेमियों को  पर्यटन के साथ कला सीखने का अवसर भी प्रदान होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App