होमगार्ड जवानों पर मारपीट का आरोप

By: Apr 11th, 2017 12:05 am

पद्धर – पद्धर में हुई चोरी के मामले में शक के आधार पर पकड़े गए एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मदन सिंह पुत्र स्वारू राम निवाशी कत्यूर कुन्नू ने द्रंग पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मदन सिंह डीएसपी हैडक्वार्टर के पास चाय की दुकान करता है। आरोप है कि 26 मार्च को पद्धर घोग्घरधार चौक के पास एक मोबाइल की दुकान में चोरी हुई थी। मदन जब सुबह अपनी दुकान खोल रहा था तो रात्रि गश्त में तैनात होमगार्ड के जवानों ने शक के आधार पर एक युवक को पकड़ रखा था जो उस रात मेरे कमरे में सोया था। इस दौरान मुझे भी होमगार्ड के जवानों ने बुलाया और पहुंचते ही सरे बाजार मेरी पिटाई की गई। मुझे इतना पीटा गया कि मेरे कान का पर्दा भी फट चुका है और अब में मुझे सुनाई भी नहीं देता है। उसके बाद द्रंग थाने से पुलिस की गाड़ी आई और उसे द्रंग ले गए और वहां पर भी वेबजह पीटना शुरू किया।  हालांकि कुछ दिनों के बाद चोरी के आरोपी भी पुलिस ने पकड़ लिए हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि अब मंडी कोर्ट में अर्जी देकर कार्रवाई करने की अपील की है। उधर, डीएसपी पद्धर ने कहा कि मामले की छानबीन एसएचओ पद्धर कर रहे हैं और मैं छुट्टी पर हूं। इस बाबत एसएचओ पद्धर से बात करनी चाही तो वह भी छुट्टी पर थे। कार्यवाहक एसएचओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता का मेडिकल पुलिस ने करवाया है। रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App