होली हार्ट में सफलता के टिप्स

By: Apr 25th, 2017 12:02 am

अमृतसर – होली हार्ट प्रेजिडेंसी स्कूल में शुरू होने वाले न्यू बैच के मेडिकल, नॉन मेडिकल व कॉमर्स के छात्रों को स्कूल की डायरेक्टर अंजना सेठ ने संबोधित किया। ‘लक्ष्य निर्धारण’ पर आधारित इस सभा में महोदया ने छात्रों को सफलता पाने के लिए कुछ खास बातों पर फोकस करने के लिए सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को करने से पहले छात्र द्वारा अपने लक्ष्य का भलीभांति निर्धारण करना व उसको पाने के लिए समयसारिणी बना कर चलना सफलता की पहली चाबी है। तत्पश्चात मूड को एक तरफ रखकर निरंतर किए जाने वाला परिश्रम इसमें रामबाण का कार्य करता है। अपनी त्रुटियों को न दोहराना, उनसे सीखना तथा उन्हें दूर करने का प्रयास करना अति आवश्यक है। जीवन में बदलाव के लिए हर शख्स को तैयार रहना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App