11 साल…नादौन की सीवरेज स्कीम अधूरी

By: Apr 30th, 2017 12:05 am

शहर में कछुआ चाल से काम चलने पर युवा मोर्चा ने आंदोलन को चेताया

नादौन  – शहर में कछुआ चाल से चल रहा मल निकासी योजना कार्य कब पूरा होगा, इसका जवाब विभाग के पास भी नहीं है। काम को चले हुए 11 वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी कई वार्डों की मल निकासी पाइप लाइनों को कुछ स्थानीय लोगों के विरोध के कारण ट्रीटमेंट प्लॉट और दो सेप्टिक टैंकों के साथ जोड़ा नहीं जा सका है। करीब सात करोड़ से निर्माणाधीन इस योजना की पाइप लाइनों को निजी भूमि में दबाने के लिए उठाई गई भू-मालिकों की आपत्तियों को सुनने तथा मिल-बैठकर सुलझाने की विभाग के अधिकारियों को फुर्सत भी नहीं है। इस भारी लेटलतीफी से रोषित हुए युवा मोर्चा ने विभाग को चेताया है कि यदि इस ओर शीघ्र ध्यान न दिया, तो विभागीय कार्यालय का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। नींद में सोए विभाग को सबक सीखाने के लिए आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। युवा मोर्चा के नगर प्रधान संदीप भाटिया, केशव गोस्वामी, नीरज जैन, आशु मेहरा, वरुण पुरी, शुभम कपिल, संजीव सेठी, मुकंद शर्मा, लवली, सन्नी मेहरा व विक्रांत कपिल आदि ने बताया कि इस समय वार्ड तथा दो से सटे क्षेत्र में पाइपें दबाने के लिए भू-मालिक विरोध कर रहे हैं। तीन वर्षों से विभाग के अधिकारी शीघ्र कनेक्शन देने की बात कर रहे हैं। मोर्चा के नेताओं का कहना है कि मिल-बैठकर इसके लिए रास्ता निकाला जा सकता है। मोर्चा नेताओं ने इस योजना के तुरंत निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग उठाई है। इस संबंध में विभाग के एसडीओ मीर चंद ने बताया कि निर्माण कार्य चला हुआ है इसे शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App