17 अप्रैल तक खिलेगी तेज धूप

By: Apr 12th, 2017 12:01 am

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, तापमान में आएगा और उछाल

शिमला  – प्रदेश में 17 अप्रैल तक मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग ने समूचे राज्य में सप्ताह भर मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया है। इस दौरान तेज धूप खिलने से तापमान में उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम साफ बना रहा और तेज धूप खिली रही, जिससे अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री तक का उछाल आया है। वहीं, केलांग को छोड़कर शेष हिमाचल के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी आई है। मंगलवार को शिमला, सुंदरनगर और नाहन के अधिकतम तापमान में चार और ऊना में तीन डिग्री तक पारा चढ़ा है। भुंतर, कल्पा व धर्मशाला के तापमान में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी रिकार्ड की गई है। शिमला में अधिकतम तापमान 23.5, सुंदरनगर में 31.2, भुंतर में 29.8, कल्पा में 15.6, धर्मशाला में 25.8, ऊना में 35.2 और नाहन में 30.8 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि समूचे राज्य में 17 अप्रैल तक मौसम शुष्क बना रहेगा, जिससे तापमान में और उछाल आएगा। केलांग में अभी भी न्यूनतम पारा जमाव बिंदु से नीचे चल रहा है। केलांग मेें न्यूनतम तापमान -2.5 डिग्री रिकार्ड किया गया, जो देश भर में सबसे कम आंका गया है।

बागबानों के चेहरे खिले

अप्रैल में हुई ओलावृष्टि और तापमान में आई गिरावट ने बागबानों को चिंता में डाल दिया था, लेकिन तापमान में फिर से उछाल आने से बागबानों के चेहरे पर रौनक लौटने लगी है। इन दिनों प्रदेश के मध्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेब के पौधों में फ्लावरिंग की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में तापमान में उछाल बागबानों के लिए राहत लेकर आया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App