200 भवन मालिकों पर कसेगा शिकंजा

By: Apr 14th, 2017 12:05 am

सोलन     —  नगर परिषद द्वारा शहर के करीब 200 डिफाल्टरों को जल्द नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इन डिफाल्टर भवन मालिकों  से करीब पांच करोड़ रुपए कंजरवेंसी टैक्स वसूल किया जाना है। 31 मार्च तक टैक्स जमा करवाने की अंतिम तारीख होती हैं, लेकिन बार-बार सूचित किए जाने के बाद भी शहर के कई करोड़पति नगर परिषद को टैक्स नहीं दे रहे हैं। नगर परिषद ने निर्णय लिया है कि यदि निर्धारित समय सीमा में टैक्स की राशि जमा नहीं करवाई गई तो बिजली-पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार नगर परिषद द्वारा सोलन शहर से करीब सात से आठ करोड़  रुपए कंजरवेंसी टैक्स वसूल किया जाता है। परिषद के लिए यह टैक्स आय का मुख्य साधन भी है। टैक्स समय पर जमा न करवाने की वजह से परिषद को आर्थिक दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। यहां तक कि कई बार तो कर्मचारियों को वेतन व भत्ते आदि देने में भी दिक्कत आ जाती है। नगर परिषद द्वारा टैक्स चोरी करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। हाल ही में परिषद द्वारा शहर में जीआईएस सर्वे करवाया गया था। इस सर्वे के माध्यम से शहर के प्रत्येक भवन का पूरा विवरण एकत्रित किया गया है। गूगल सैटलाइट के माध्यम से शहर के प्रत्येक मकान पर नगर परिषद की नजर है। यदि कोई भवन मालिक दो  मंजिलों का टैक्स जमा करवाता है और मौके पर तीन से चार मंजिल बनी हैं तो इसका पता तुरंत पता चल जाएगा। नगर परिषद द्वारा इस प्रकार के टैक्स चारों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। उम्मीद  जताई जा रही है कि परिषद के इस फैसले के बाद आय में भी बढ़ोतरी होगी। परिषद द्वारा ऐसे ही करीब 200 भवन मालिकों की सूची भी तैयार की गई है। इन भवन मालिकों से करीब पांच करोड़ रुपए टैक्स वसूल किया जाना है। 31 मार्च बीत जाने के बाद भी शहर के कई करोड़पति लोग नगर परिषद को टैक्स नहीं दे रहे हैं। नोटिस जारी किए जाने के बाद भी यदि टैक्स की राशि जमा नहीं होती है तो आने वाले दिनों में बिजली-पानी के कनेक्शन भी काटे जा सकते हैं। नगर परिषद अध्यक्ष पवन गुप्ता का कहना है कि टैक्स न देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। भविष्य में डिफाल्टरों के बिजली-पानी के कनेक्शन भी काटे जा सकते हैं।

अब्दुल गफूर को सौंपी कमान

बद्दी – राजकीय प्राथमिक पाठशाला चनालमाजरा में एसएमसी कमेटी का गठन किया गया। जानकारी देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य अनिता शर्मा ने बताया कि तीन वर्षों के लिए एसएमसी कमेटी के प्रधान पद की कमान अब्दुल गफूर को सौंपी गई। जबकि कमेटी की सचिव अनीता शर्मा, लालदीन, भुपेश कुमार, सितार मोहम्मद, प्रीतम, जसबंत कौर, स्वर्णकौर, सुमन देवी, डिपंल भाटिया को कमेटी का सदस्य चुना गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App