24 टीजीटी अब पीजीटी

By: Apr 27th, 2017 12:02 am

शिक्षा विभाग ने प्रोमोट किए 32 शिक्षक, आठ बने हैडमास्टर

 ऊना— शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में जिला ऊना से शिक्षा विभाग में कार्यरत 32 टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) प्रोमोट हुए हैं। इनमें से 24 टीजीटी अध्यापक पीजीटी(पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) बने हैं, जबकि आठ अध्यापकों की तैनाती हैडमास्टर के रूप में हुई है। इनमें से 20 अध्यापकों की तैनाती जिला से बाहर सिरमौर, मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा व सोलन जिला में हुई है, जबकि 12 अध्यापकों को जिला में ही स्टेशन मिले हैं। शिक्षा विभाग ने प्रोमोट हुए अध्यापकों को पोस्टिंग स्टेशन पर जल्द ज्वाइनिंग करने के निर्देश दिए हैं। हैडमास्टर बने छह टीजीटी में ओमदत्त, अवतार कृष्ण, तरसेम लाल, शशि कुमारी, नीलम कौशल व धर्मेंद्र कुमार की पोस्टिंग सिरमौर जिला में हुई है, जबकि अलका कपिला की तैनाती अजौली व राकेश कुमार की तैनाती डंगोह स्कूल में हुई है। इसके अलावा लेक्चरर बने 24 टीजीटी में से 14 अध्यापकों की तैनाती अन्य जिलों व 10 अध्यापकों की पोस्टिंग उसी जिला के ही स्कूलों में हुई है। टीजीटी से पीजीटी बने विनोद कुमार भद्रकाली में व संदीप वासुदेवा जमा दो स्कूल दुलैहड़ में केमिस्ट्री पढ़ाएंगे। इकॉनोमिक्स में सुषमा देवी की पोस्टिंग बसदेहड़ा, राजकुमार की सलोई, संजीव कुमार बीटन, यशपाल सिंह सिरमौर, मोहिंद्र सिंह घंगरेट, प्रीति डढवाल भद्रकाली व विनोद कुमार की पोस्टिंग सिरमौर जिला में हुई है। अंग्रेजी विषय में राजीव कुमार सिरमौर, रणवीर सिंह सिरमौर व अनिता रानी गिल छेत्रां स्कूल में ट्रांसफर किए गए हैं। हिंदी विषय में सुदेश कुमारी को कोटला कलां भेजा गया है। इतिहास में कुसुमलता को मंडी व अंजु शर्मा का कोटलां में तबादला किया गया है। बहरहाल शिक्षा विभाग द्वारा जिला ऊना से विभाग में कार्यरत 32 टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर)को पदोन्नति को तोहफा दिया है। इसके साथ ही पदोन्नत शिक्षकों को उनके नए स्टेशन पर जल्द तैनाती के आदेश दिए गए हैं। इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। उच्च शिक्षा उपनिदेशक भूप सिंह ठाकुर ने बताया कि आठ टीजीटी हैडमास्टर बने हैं, जबकि 24 टीजीटी प्रोमोट होकर पीजीटी बने हैं।

मैथ-पोलिटिकल साइंस के लेक्चरर

गणित विषय में लेक्चरर बनीं कुसुम कुमारी व वंदना शर्मा को सोलन, रविंद्र कौशल, विजय कुमार, सुजीत कुमारी व अरुण कुमार को सिरमौर जिला मिला है, जबकि संयोगिता रानी व अजय कुमार की पोस्टिंग कांगड़ा जिला के स्कूलों में हुई है, राजनीति शास्त्र के लेक्चरर बने सरवण सिंह को मंडी जिला भेजा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App