25 स्कूल ड्राइवरों के लाइसेंस होंगे रद्द

By: Apr 21st, 2017 12:05 am

धर्मशाला  —  स्कूल बसों व अन्य वाहनों में विद्यार्थियों की ओवरलोडिंग करने तथा तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाने पर दो दर्जन से अधिक ड्राइवरों पर कार्रवाई की गई।   कांगड़ा पुलिस ने बार-बार नियमों की अवहेलना करने वाले ऐसे 25 चालकों के लाइसेंस निलंबित करने के लिए संबंधित विभाग को लिखा है। कांगड़ा में स्कूली वाहनों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए छेड़े गए अभियान के तहत तीन सप्ताह में पुलिस ने 125 वाहनों के चालान काटे हैं। इतना ही नहीं, इन वाहन चालकों को भविष्य में नियमों के तहत विद्यार्थियों को बैठाने तथा निर्धारित गति से वाहन चलाने की सख्त हिदायत जारी की है।  इन वाहनों के लिए शुल्क निर्धारित करने के लिए भी उपायुक्त कांगड़ा को जिला पुलिस द्वारा लिखा गया है, जिससे कि मनमाने शुल्क पर अंकुश लगाया जा सके।  बार-बार नियमों की अनदेखी करने पर 25 स्कूली वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए पुलिस ने संबंधित विभाग को लिखा है। उधर, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संजीव गांधी ने बताया कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 125 स्कूली वाहनों को चालान थमाए गए हैं। इसमें बार-बार नियमों को तोड़ने वाले 25 वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड करने को विभाग को लिखा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App