25 हजार को तिमाही पेंशन जारी

By: Apr 21st, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में साढ़े छह करोड़ से अधिक की राशि लाभार्थियों के खाते में डाल दी गई है। हमीरपुर के करीब 25 हजार लाभार्थियों को तिमाही सामाजिक पेंशन जारी की गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने अप्रैल में यह राशि संबंधित लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की है। 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 650 रुपए व 80 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए 1200 रुपए मासिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन का प्रावधान है। इसके साथ ही 70 फीसदी अपंगों को भी 1200 रुपए मासिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाती है। विभाग ने जनवरी से लेकर मार्च माह तक की सामाजिक सुरक्षा पेंशन जारी की है। वहीं अपने बैंक अकाउंट नंबर विभाग को उपलब्ध न करवाने के कारण 770 लाभार्थियों की पेंशन अटक गई है। जानकारी के अनुसार जिला के 770 लाभार्थियों को मनीआर्डर दिया जाता है। विभाग की मानें तो पेंशन सीधे अकाउंट में जाने से पूरी पारदर्शिता रहती है। पेंशन की राशि सीधे संबंधित व्यक्ति के बैंक खाते में डाल दी जाती है। वहीं बैंक खाते में रुपए डाले जाने का मैसेज भी उपभोक्ताओं को उनके द्वारा बैंक में दिए गए मोबाइल नंबरों पर आ जाता है। ऐसे में लोगों को भी सुविधा मिलती है। विभाग की मानें तो अगर कोई लाभार्थी विभाग के पास पहुंचने में असमर्थ है तो इसका प्रमाण लेकर घर से कोई भी सदस्य सामाजिक कल्याण विभाग में इनका अकाउंट नंबर जमा करवा सकता है। अकाउंट नंबर जमा होने के बाद तुरंत प्रभाव से इनकी तिमाही सामाजिक सुरक्षा पेंशन जारी कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App