27 को दी जाएगी अल्बेंडाजोल खुराक

By: Apr 11th, 2017 12:05 am

धर्मशाला —  बच्चों को कृमि मुक्त करने को जिला कांगड़ा में 27 अप्रैल को नेशनल डिवर्मिंग डे मनाया जाएगा। इस अभियान के तहत एक साल से लेकर 19 साल तक के सभी बच्चों एवं किशोरों को  कृमि मुक्त करने के लिए शिक्षण संस्थानों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। इस अभियान के दौरान चार लाख 67 हजार 703 बच्चों को दवा दी जाएगी। उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा ने सोमवार को नेशनल डिवर्मिंग डे के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नेशनल डिवर्मिंग डे का मॉकअप राउंड दो मई को होगा। इसमें उन बच्चों को दवा खिलाई जाएगी, जिन्हें 27 अप्रैल को अल्बेंडाजोल की खुराक नहीं दी गई हो। उन्होंने कहा कि जो बच्चे अभी स्कूल नहीं जाते हैं, उन्हें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उनके घरों पर दवा खिलाएंगे। उपायुक्त ने सभी उपमंडलाधिकारियों से संबंधित क्षेत्रों में इस अभियान को सफलतापूर्वक चलाने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुछ छोटी-छोटी एहतियात बरतने से कृमि संक्रमण से बचा जा सकता है।  बैठक के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डा. चित्रा ने बताया कि अल्बेंडाजोल दवा पूर्ण सुरक्षित है। सामान्य बीमार बच्चों को भी यह दवा दी जा सकती है। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी तिलक राज आचार्य, एसडीएम जयसिंहपुर कृष्ण चंद, एसडीएम फतेहपुर शशि पाल, समस्त बीएमओ, उपनिदेशक उच्च व प्रारंभिक शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कार्यक्रम अधिकारी डा. अनुराधा ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह बुधवार को 10 से 19 वर्ष की सभी बच्चियों को आयरन की दवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उन सभी बच्चियां जो किन्हीं कारणों से स्कूलों में नहीं होंगी उन्हें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उनके घरों पर दवा उपलब्ध करवाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App