30 हजार फर्जी फेसबुक अकाउंट बंद

By: Apr 17th, 2017 12:05 am

NEWSसोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने यूजर्स अकाउंट प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। फेसबुक ने फ्रांस में 30000 नकली अकाउंट को बंद कर दिए हैं। उसने यह कदम फेसबुक पर गलत खबरें, सूचना और स्पैम को बंद करने के लिए उठाया है। फेसबुक ने फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव के फर्स्ट राउंड के दस दिन पहले यह कदम उठाया है, क्योंकि यूजर्स अपने नकली फेसबुक अकाउंट के जरिए सोशल मीडिया में आक्रामक चीजें लिख रहे थे। फ्रांस की सरकार के दवाब के चलते फेसबुक को यह कदम उठाना पड़ा। इसके साथ ही दूसरे सोशल मीडिया साइट जैसे गूगल के यू-ट्यूब, ट्विटर पर भी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा फेसबुक ने फ्रांस के साथ ही दूसरे देशों में भी नकली अकाउंट्स पर नजर रखने के बारे में सोचा है। यूजर्स के फीड्स में जाने वाले खबरों की भी छानबीन की जाएगी और जल्द ही इन नकली अकाउंट्स को बंद किया जा सकता है। इसके अलावा गुरुवार को फेसबुक ने जर्मनी में सबसे अधिक बिकने वाले अखबारों में पाठकों को फर्जी समाचारों की पहचान करने के लिए पूर्ण पृष्ठ विज्ञापन दिया है। गौरतलब है कि फेसबुक को पिछले साल भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उस पर अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में भ्रामक और झूठी खबरों को प्रसारित करने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद से ही फेसबुक ऐसी खबरों पर अंकुश लगाने की मुहिम में जुटा है। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने मैसेंजर प्लेटफॉर्म पर 1.2 बिलियन एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार किया है। आपको बता दें कि आठ महीनों में मैसेंजर से 200 मिलियन यूजर्स जुड़े हैं। यह जानकारी मैसेंजर के हैड डेविड मार्कस ने दी है। डेविड मार्कस ने यह भी बताया कि मैसेंजर से प्रतिदिन भेजे जा रहे संदेशों में भारी बढ़ोतरी हुई है, वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रायड और आईओएस पर फेसबुक मैसेंजर के डाउनलोड्स में हर साल 5.66 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App