31 लोगों ने पार किया साच दर्रा

By: Apr 15th, 2017 12:08 am

newsचंबा —  कबायली क्षेत्र पांगी हैडक्वार्टर किलाड में उपचाराधीन दो मरीजों के लिए पवनहंस हेलिकाप्टर ने जिंदगी की उड़ान भरी। शुक्रवार को चंबा से किलाड़ के बीच हुई उड़ान में दो मरीजों व बच्चों सहित कुल 31 लोग घाटी के आर- पार हुए। पांगी के लिए चंबा से नियमित तौर पर हवाई उड़ानों का सिलसिला आरंभ होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। शनिवार को भी हेलीकाप्टर की पांगी के साच को दो और धरवास के लिए एक उड़ान प्रस्तावित हैं। शुक्रवार को पांगी के किलाड़ हेतु हवाई उड़ान का शेड्यूल होने के चलते घर वापसी की राह ताक रहे लोगों ने सवेरे ही हेलिपैड पर डेरा डाल दिया था। इसी बीच पवनहंस हेलीकाप्टर ने तीसा में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के काफिले को उतारने के बाद चंबा मुख्यालय की राह पकड़ी। हेलिकाप्टर के चंबा हेलिपैड पर लेंड होते ही मौजूद प्रशासनिक अमले ने लोगों की कागजी वेरिफिकेशन का कार्य निपटाया।  शुक्रवार को हेलिकाप्टर ने चंबा से पंद्रह लोगों व दो बच्चों को लेकर किलाड़ के लिए उड़ान भरी। इन लोगों को किलाड़ में छोड़ने के बाद हेलीकाप्टर दो मरीजों सहित कुल चौदह लोगों को लेकर वापस चंबा लौटा। दोपहर बाद चंबा हेलिपैड पर लोगों को उतारने के बाद हेलीकाप्टर मुख्यमंत्री के काफिले को लेने के लिए तीसा लौट गया। पवनहंस हेलिकाप्टर शनिवार को चंबा से पांगी के लिए साच हेतु दो और धरवास को एक उड़ान भरेगा। बहरहाल, शुक्रवार को चंबा से किलाड़ के बीच हुई उड़ान में 31 लोगों ने साच दर्रा लांघा है। उधर, सहायक आयुक्त चंबा शिवदेव सिंह ने चंबा से किलाड़ के बीच हवाई उड़ान में 31 लोग घाटी के आरपार हुए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को शेड्यूल के मुताबिक पांगी के साच व धरवास को उड़ानें होंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App