349 का रिचार्ज, फिर दिल खोल के बोल

By: Apr 27th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड ने अपने प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए नए डाटा व वॉयस प्लान जारी किए हैं। पहले से चल रहे प्लान 339 को और बेहतर करते हुए 339 रुपए में प्रतिदिन दो जीबी डाटा के स्थान पर जी स्पीड पर 3 जीबी प्रतिदिन डाटा तथा 3 जीबी के बाद 80 केबीपीएस की स्पीड से प्रतिदिन किया गया है। इस प्लान में होम सर्किल से बीएसएनएल नेटवर्क पर असीमित लोकल, एसटीडी कॉल के साथ अन्य नेटवर्क पर प्रतिदिन 25 मिनट फ्री लोकल, एसटीडी कॅल की जा सकती है, 25 मिनट के बाद 25 पैसे प्रति मिनट की दर से वॉयस कॉल की जा सकती है। इस प्लान में 28 दिन की वैधता रहेगी। नए प्लानों में डाटा सेवाओं में 333 रुपए का ‘ट्रिप्पल-एस’ डाटा प्लान जारी किया गया है, जिसमें 90 दिन की वैधता पर प्रतिदिन 3जीबी फ्री डाटा 3जी स्पीड पर व उसके बाद 80 केबीपीएस की स्पीड पर प्राप्त किया जा सकता है। अन्य प्लान ‘दिल खोल के बोल’ के अंतर्गत 348 रुपए के स्थान पर 25 अप्रैल 2017 से 349 रुपए में 28 दिन की वैधता के साथ किसी भी नेटवर्क पर होम सर्किल से असीमित फ्री कॉल के साथ 2जीबी डाटा उपलब्ध करवाया गया है। साथ ही 2जीबी के बाद स्पीड 80 केबीपीएस की होगी। इसी प्रकार प्लान ‘नहले पे दहला’ के अंतर्गत 394 रुपए के स्थान पर 395 रुपए में 71 दिन की वैधता के साथ बीएसएनएल नेटवर्क पर 3000 मिनट, अन्य नेटवर्क पर 1800 मिनट लोकल, एसटीडी फ्री कालिंग के साथ प्रतिदिन 2जीबी डाटा 3जी स्पीड व 2जीबी के बाद 80 केबीपीएस की स्पीड पर दिया जाएगा। इस प्लान में 3000 मिनट व 1800 मिनट के बाद 20 पैसे प्रति मिनट की दर से वॉयस कॉल की जा सकती है। नए प्लान 25 अप्रैल 2017 से 90 दिन तक जारी किए गए हैं।

सुशील मनाली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

मनाली – सुशील ठाकुर को मनाली बार एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया है। बुधवार को बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिसमें सुशील ठाकुर को अध्यक्ष, हरींद्र ठाकुर को उपाध्यक्ष, संगीता डोगरा को महासचिव, पूर्णिमा ठाकुर को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। अध्यक्ष बने सुशील ठाकुर ने कहा कि एसोसिएशन की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्या के समाधान को हमेशा प्रयासरत रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App