36 जलवाहक रेगुलर

By: Apr 24th, 2017 12:05 am

ऊना —  शिक्षा विभाग में लंबे समय से सेवाएं दे रहे वाटर कैरियर कम पियन ऑन डेलीवेजिस को सरकार ने नियमितीकरण का तोहफा दिया है। शिक्षा विभाग के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कार्य कर रहे 36 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियमितीकरण का लाभ मिला है। अब इन कर्मचारियों सरकार की ओर दिए जाने वाले वित्तीय लाभ अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर मिलेंगे। 30 अप्रैल के बाद यह सभी कर्मचारी ज्वाइन करेंगे। 14 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके पार्ट टाइम वाटर कैरियर कम पियन को लाभ मिला है। नियमितीकरण के बाद इन्हें 4900-10 हजार 680-1300 ग्रेड-पे सहित अन्य भत्ते मिलेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है।  शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार प्राइमरी स्कूल बेहड़जसवां से शिवदेई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेहड़जसवां, प्राइमरी स्कूल दियारा से संतोष कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठठल, प्राइमरी स्कूल नगरवाला से बलविंद्र सिंह को राजकीय महाविद्यालय खड्ड, प्राइमरी स्कूल टटेहड़ा (यू) से विजय कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजावर, प्राइमरी स्कूल मावा सिंधिया से पुष्पा देवी को मिडल स्कूल बधमाना, प्राइमरी स्कूल जाड़ला से ऊषा रानी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाड़ला, प्राइमरी स्कूल सलोह बैरी से करनैल सिंह को जोह, प्राइमरी स्कूल घनारी से रानो देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भदसाली, प्राइमरी स्कूल भंजाल से रणजीत सिंह को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पिपलो, प्राइमरी स्कूल संघनई से नरेश कुमारी को डाइट देहलां, प्राइमरी स्कूल छेत्रां से सत्या देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छेत्रां, प्राइमरी स्कूल मोरू पंगा कौशल्या देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बडैहर, प्राइमरी स्कूल संजोट से राकेश कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह, प्राइमरी स्कूल अंब से राजकीय महाविद्यालय अंब, प्राइमरी स्कूल छोगट सन्हाल से दारा सिंह को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परोईयां, प्राइमरी स्कूल गगोह से तरसेम लाल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नैहरी, प्राइमरी स्कूल काला पंगा से अनिता देवी को मिडल स्कूल कालापंगा, प्राइमरी स्कूल अंब बेला से अनिता कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंब, प्राइमरी स्कूल अलेहड़ से त्रिसला देवी को हाई स्कूल मैड़ी, प्राइमरी स्कूल लोहारा से नरेश कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारा, प्राइमरी स्कूल प्रंब से पवन कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डलोह, प्राइमरी स्कूल कटोहर खुर्द से सुदेश कुमारी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोलियां परोहितां, प्राइमरी स्कूल चुरूड़ू से कृष्णा देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टकारला, प्राइमरी स्कूल सिद्ध चलेहड़ से रतनी देवी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंजाल, प्राइमरी स्कूल गुरेट से संजीव कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोई, प्राइमरी स्कूल स्तोथर से ऊषा देवी को मिडल स्कूल चौकीमन्यार, प्राइमरी स्कूल चाहबाग से अनिल कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाईं, प्राइमरी स्कूल सुहैण से सिकंदर कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारा, प्राइमरी स्कूल नगनाथ से निर्मल कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरोली, प्राइमरी स्कूल सजनोई से देवराज को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंगरेट, प्राइमरी स्कूल अंबोटा से अशोक कुमार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चताड़ा, प्राइमरी स्कूल दुसाहड़ा से त्रिपता कुमारी को मिडल स्कूल हंबोली, प्राइमरी स्कूल वैली कलोह से जीवन लता को मिडल स्कूल राजपुर जसवां, प्राइमरी स्कूल सपोरी सुषमा देवी से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डलोह, प्राइमरी स्कूल भटियावाला से राजेंद्र पाल को पाठशाला मावाकोहलां, प्राइमरी स्कूल टटेहड़ा (एल) से शकुंतला देवी की सलोह में तैनाती की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App