37 सीटर बस में 103 सवारियां

By: Apr 11th, 2017 12:08 am

newsसंगड़ाह  —  परिवहन निगम की देवना-थनगा बस को सोमवार प्रातः डुंगी में न रोके जाने तथा बस के करीब आधा घंटा देरी से संगड़ाह पहुंचने पर जहां 30 के करीब यात्रियों तथा छात्रों ने रोष जताया, वहीं चालक-परिचालक ने 37 सीटर बस में 103 यात्रियों के होने को वजह बताया। बस के प्रातः पौने दस बजे की वजाय सवा दस बजे पहुंचने पर संगड़ाह कालेज की केंद्रीय छात्र परिषद ने रोष जताया, क्योंकि बार-बार कई चालकों के देरी से आने से छात्र व कर्मचारी लेट हो रहे हैं। उधर बस न रुकने से डुंगी में छूटे संगड़ाह व नाहन जाने वाले राजेंद्र शर्मा, शांति देवी, सुशील, सक्षम, रविंद्र, रामानंद, सृष्टि व अमर सिंह आदि 30 के करीब यात्रियों ने बस न रूकने की निंदा की, क्योंकि छात्र व मरीज भी बस में आने वाले थे। बस नंबर एचपी 18बी-9715 में भारी भीड़ का कारण संगड़ाह में प्रदेश युकां अध्यक्ष की रैली के लिए अलग गाडि़यां न होना रहा। बस परिचालक ने संगड़ाह तक बने कुल 103 यात्रियों के टिकट की डिटेल दिखाई। बस चालक प्रताप सिंह ने कहा कि भीड़ की वजह से वह लेट हुए तथा कुछ यात्री छोड़ने पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App