59 गउओं से भरे 6 ट्रक पकड़े

By: Apr 22nd, 2017 12:40 am

सिध्याणी के पास बल्ह पुलिस को नाके के दौरान मिली बड़ी कामयाबी

newsनेरचौक— बल्ह पुलिस ने गुरुवार रात को छह गाडि़यों में ठूंस-ठूंस कर भरी 59 गउओं को सिध्याणी के पास पकडा है। 59 गउओं के अलावा पुलिस ने 9 बछड़े भी पकड़े हैं। पुलिस ने यह सारी कार्रवाई ज्वाइंट आपरेशन के तहत दो टीमें बनाकर की है। एडिशनल एसपी कुलभूषण वर्मा की अगवाई में की गई इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने ट्रक चालकों और मालिकों के खिलाफ मामले दर्ज करके छह गाडि़यों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने गाडि़यों से पकड़ी गई गउओं और बछड़ों को ढाबण के जिला परिषद सदस्य जगदीश चंद के सुपुर्द किया है।  बल्ह पुलिस ने गुरुवार रात को सिध्याणी के पास ज्वाइंट आपरेशन के तहत दो नाके लगा रखे थे।  जानकारी मिली थी और इसके बाद सिध्याणी के पास पुलिस ने बल्ह थाना और बल्ह थाना की रिवालसर चौकी के पुलिस कर्मियों की दो टीमों के दो जगह नाके लगा रखे थे।  जानकारी के मुताबिक रात को साढ़े नौ बजे के करीब इन्हीं नाकों में पुलिस ने छह ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर भरी 59 गउओं और 9 बछड़ों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के दौरान गाडि़यों के दो ड्राइवर स्पॉट से रात को भाग भी गए हैं।  पूछताछ के दौरान पता चला है कि गउएं और बछड़े ढाबण से पठानकोट ले जाए जा रहे थे।

हिमाचल में बडे़ पैमाने पर गो तस्करी

दुर्गा वाहिनी उत्तर भारत की संयोजिका इंजीनियर रजनी ठुकराल ने कहा है कि हिमाचल से बड़े पैमाने पर गो तस्करी हो रही है। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के निर्णय के बाद भी सरकार गो संरक्षण को लेकर कुछ नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में प्रशासन को पूरी तरह अवगत करवाने के बाद भी गो तस्करी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा, मंडी जिला की बल्ह घाटी और पौंटा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गो तस्करी हो रही है। रजनी ठुकराल ने कहा कि गो तस्करी के अलावा हिमाचल में आतंकवादी भी शरण ले रहे हैं और लव जेहाद की घटनाएं भी हो रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App