निजी स्कूलों में पढ़ाने वालों के बीपीएल से कटेंगे नाम

By: Apr 25th, 2017 12:05 am

टौणीदेवी  – टपरे पंचायत ने कृषि भूमि को बंजर छोड़ने वाले व अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने वालों के नाम बीपीएल सूची से बाहर करने का फैसला लिया है। टपरे पंचायत की ग्राम सभा की बैठक उपप्रधान अजय चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। ग्राम सभा का कोरम पूरा हो गया। इसमें ग्राम सभा में कृषि भूमि को न जोतने वाले परिवारों के साथ ही निजी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने वाले व चारपहिया वाहन रखने वाले परिवारों को बीपीएल से बाहर किया जाएगा, जिससे पात्रों का चयन इनकी जगह किया जा सके। ग्राम सभा में एकमत होकर लोगों ने इसका समर्थन किया तथा इसे पूरा करने के लिए अपनी सहमति जताई। इसके साथ ही पंचायत में भांग उखाड़ो अभियान व भ्रूण हत्या के प्रति लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया गया।  इसके साथ ही पंचायत में विकास कार्यों को और गति प्रदान करने के लिए विस्तार से चर्चा की गई।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App