अंजलि ने बनाई सबसे अच्छी पेंटिंग

By: May 5th, 2017 12:05 am

उदयपुर —  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उदयपुर में गुरुवार को स्वच्छता अभियान के तहत छात्रों के लिए निबंध लेखन, चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध लेखन में दसवीं कक्षा की अनुराधा पहले, आठवीं कक्षा का अनुराग दूसरे व सातवीं की श्रेया तीसरे स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की दीक्षा ने पहला, आठवीं की कुमारी अंकिता ने दूसरा और आठवीं कक्षा की कृतिका व छठीं कक्षा की कृतिका ने संयुक्त तौर तीसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला के सीनियर वर्ग में अंजलि प्रथम, रेखा द्वितीय व कनिका तृतीय रही। जूनियर वर्ग में ज्योति पहले व आदित्य दूसरे स्थान पर रहा। नारा लेखन के सीनियर वर्ग में शुभम व रेखा ने पहला, मनीषा ने दूसरा व अंजलि ने तीसरा स्थान पाया। जूनियर वर्ग में तुषार पहले, कार्तिक दूसरे व मोहिनी तीसरे स्थान पर रही। ईको क्लब प्रभारी अरुण गुप्ता व एनएनएस की कार्यक्रम अधिकारी पूजा ठाकुर ने बताया कि स्वच्छता व भांग उखाड़ो अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसमें स्टाफ  व छात्रों के अलावा ग्रामीणों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। इससे पहले स्वच्छता अभियान के तहत पाठशाला के छात्रों ने कस्बे में जागरूकता रैली भी निकाली। इस दौरान छात्रों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। जागरूकता रैली को पाठशाला की प्रिंसीपल परिणीता बडोत्रा ने हरी झंडी दिखाई। इससे पहले पाठशाला की दसवीं कक्षा की छात्रा रेखा ने उपस्थित स्टाफ  व छात्रों को स्वच्छता व भांग उखाड़ो अभियान की शपथ दिलाई।

लुड्डू स्कूल में भांग उखाड़ी भांग

चंबा – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुड्डू में भांग/अफीम उखाड़ो अभियान चलाया गया। पाठशाला के प्रिंसीपल नरेश ठाकुर व लुड्डू पंचायत के प्रधान दलीप भारद्वाज की देखरेख में छात्रों ने पाठशाला परिसर के इर्द- गिर्द सरकारी व निजी भूमि पर उगे भांग के पौधों को उखाड़कर नष्ट किया। इससे पहले प्रिंसीपल नरेश ठाकुर ने छात्रों को नशा उन्मूलन की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर पाठशाला स्टाफ  के अलावा काफी तादाद में छात्र मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App