अंधेरी बिशु 28 मई से सीएम को भेजा निमंत्रण

By: May 21st, 2017 12:05 am

संगड़ाह— उपमंडल संगड़ाह का प्रमुख बिशु मेला अंधेरी बिशु आगामी 28 से 30 मई तक चलेगा तथा महाभारत का सांकेतिक युद्ध मेले का विशेष आकर्षण रहेगा। मेला कमेटी पदाधिकारी भजन सिंह, बलबीर, रणवीर ठाकुर व राजेंद्र सिंह आदि ने बताया कि मेले के उद्घाटन समारोह के लिए स्थानीय विधायक विनय कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को निमंत्रण भेजा गया है तथा मुख्यमंत्री से समारोह में आने का आश्वासन भी मिल चुका है। करीब तीन शताब्दी से मनाए जाने वाले इस मेले का शुभारंभ परंपरा के अनुसार शिरगुल देवता की अनुमति मिलने अथवा शोभायात्रा जुब्बड़ मैदान में पहुंचने से होता है तथा औपचारिक उद्घाटन दूसरे दिन मुख्यातिथि करते हैं। देवता की अनुमति मिलने के बाद तीर-कमान, लाठी व भालों के साथ बिशु दल के सदस्य पारंपरिक लोक संगीत की ताल पर मैदान में पहुंचते हैं। सिरमौर जिला के गिरिपार में प्रचलित परंपरा के अनुसार बिशु मेलों में तीर-कमान से महाभारत का सांकेतिक युद्ध होता है तथा चार दशक पहले तक अकसर इन मेलों में शाठी-पाशी खेमों में गैंगवार अथवा लड़ाइयां भी होती थी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App