अंबाला के सांसद वियतनाम रवाना

By: May 12th, 2017 12:02 am

रतनलाल कटारिया जलवायु परिवर्तन संबधी कान्फ्रेंस में करेंगे चर्चा

यमुनानगर —  अंबाला लोकसभा क्षेत्र के सांसद रतन लाल कटारिया वियतनाम के लिए रवाना हो गए हैं। वे 13 मई, 2017 तक तीन दिन के लिए वियतनाम में जलवायु परिवर्तन व सतत विकास लक्ष्यों को लेकर होने वाली कान्फ्रेंस में भाग लेने के लिए वहां गए हैं। उल्लेखनीय है कि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उन्हें इस महत्त्वपूर्ण कान्फ्रेंस में भारत की ओर से भाग लेने के लिए नामांकित किया है। वर्ष 2015 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने दुनिया से गरीबी दूर करने व आर्थिक विकास के ऐसे मॉडल तैयार करने के लिए कार्यक्रम बनाया है, जिसके कारण जलवायु परिवर्तन से दुनिया को कोई नुकसान न हो और हम पर्यावरण संबंधित सभी मुद्दों का मिल बैठकर हल कर सकें। सयुंक्त राष्ट्र संघ ने सतत विकास के लिए 17 लक्ष्य व अन्य 189 लक्ष्य रखें हैं, जिनका सारी दुनिया को मिलकर हल करना है। वियतनाम रवाना होते हुए सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सयुंक्त राष्ट्र संघ द्वारा तय सभी लक्ष्यों को गंभीरता से लिया है और उसी के अंतर्गत आर्थिक समावेश की योजनाएं बनाई जा रही हैं। गरीबी उन्मूलन, भूखमरी से मुक्ति, उत्तम स्वास्थ्य व खुशहाली, सर्वोत्तम शिक्षा, लैंगिंग समानता, स्वस्छ जल और साफ -सफाई, सस्ती और प्रदूषण मुक्तिऊर्जा, उत्कृष्ट श्रम और आर्थिक विकास, उद्योगों के लिए बुनियादी सुविधाएं, असमानता समाप्त करना, शहरों का संतुलित विकास, जलवायु परिवर्तन, जलीय व थलीय जीवों की सुरक्षा, शांति व न्याय और सशक्त संस्थाएं तथा इन लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु भागीदारी आदि ऐसे विषय हैं, जिन पर भारत पहले से ही काम कर रहा है। कान्फ्रेंस में उपरोक्त विषयों और विस्तार से चर्चा होगी व हल निकाला जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App