अंबाला में लगेंगी 15 लाख की स्ट्रीट लाइटें

By: May 4th, 2017 12:02 am

अंबाला— स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज के प्रयासों से जहां अंबाला छावनी क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है, वहीं इसी कड़ी में लाखों रुपए की लागत से नगर के दो मुख्य मार्गों पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं। इन लाइटों के लगने से जहां लोगों को आने-जाने में आसानी होगी, वहीं शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी। इन कार्यों के होने का बाजारवासियों ने मंत्री का आभार व्यक्त कर खुशी जाहिर की है। नगर निगम के एमई हरीश कुमार ने कहा कि दो सड़कों पर करीब 15 लाख रुपए की लागत से 50 लाइटें लगाई जा रही हैं, जिसमें ईदगाह रोड पर व सिविल अस्पताल से टिंबर मार्केट चौक तक स्ट्रीट लाइटें लगेंगी। अनिल विज ने अंबाला छावनी क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का काम किया है, जो पिछले कईं वर्षों से रुके हुए थे। अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में शहरों की भांति इस विधानसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले गांवों में भी विकास कार्यों को करवाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार छावनी के मुख्य बाजारों में जहां बेहतरीन सड़कें बनाई गई हैं, वहीं उनके साथ-साथ डिवाइडर भी बनाए गए हैं और उनके नजदीक पौधे भी लगाए गए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App