अदालती केसों से आपा न खोएं सीएम वीरभद्र सिंह

By: May 13th, 2017 12:01 am

हमीरपुर —  आय से अधिक संपत्ति मामलों में चल रहे अदालती केसों, भोरंज उपचुनाव में मिली ताजा हार और घट रहे राजनीतिक आधार से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह निराशा में हैं। ये शब्द भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर कांगड़ा को-आपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन रसील सिंह मनकोटिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्यारे लाल शर्मा, जिला महामंत्री राकेश ठाकुर व अजय शर्मा ने कहे। उन्‍होंने कहा कि गांधी चौक हमीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री के विरुद्ध दिए गए व्यक्तिगत बयान इस बात का परिचायिक हैं। हालांकि मुख्यमंत्री पिछले दस वर्षों से ऐसी धमकियां देते आ रहे हैं, लेकिन मात्र झूठे मुकदमे दायर करवाने के अलावा वीरभद्र सिंह और कुछ नहीं कर सकते। भाजपा नेताओं ने वीरभद्र सिंह को सलाह दी है कि वह अपनी ढलती उम्र का लिहाज कर अपना आपा न खोएं और बातों में संयम बरतें। वीरभद्र सिंह जिन तीन-तीन जांच एजेंसियों को अपने पीछे लगवाने का आरोप अरुण जेतली, प्रो. धूमल और अनुराग ठाकुर पर लगाते हैं, उसका भी जनता को सब पता है कि कांग्रेस की ही यूपीए सरकार में यह मामले जांच एजेंसियों ने दर्ज किए थे, तभी से यह कार्रवाई चली हुई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App