अपनी जमीन में यूं लगाएं बागीचा

By: May 8th, 2017 12:06 am

धर्मशाला —  उद्यान एवं बागबानी विभाग जिला कांगड़ा ने फलदार पौधों का बागीचा लगाने के इच्छुक लोगों को विभाग को सूचित करने को 15 जून तक का समय निर्धारित किया गया है। जमीन में बागीचा लगाने के इच्छुक आवेदन पंचायत,  बीडीओ और उद्यान विभाग के माध्यम से आर्डर बुक कर सकते हैं। इतना ही नहीं, बरसातों में लगाए जाने वाले पौधों के लिए इच्छुक आवेदक अपनी जमीन की वैज्ञानिक जांच पड़ताल के लिए भी विभाग से संपर्क कर सकते हैं। जिला में विभाग आम, लीची, समस्त नींबू प्रजाति, चीकू, कटहल, अनार, पपीता, जामुन व बेर सहित कई अन्य प्रजातियों के पौधे अनुदान पर मुहैया करवा रहा है। इसमें विभाग आवेदक को डिमांड के हिसाब से ही पौधे मुहैया करवाएगा। इसमें विभाग प्राइवेट पंजीकृत नर्सरी और सरकारी नर्सरियों से उच्च क्वीलिटी के पौधे रियायती दरों पर ग्राहकों को मुहैया करवाएगा। बागबानी व उद्यान विभाग जिला में अपने डिमांड के हिंसाब से ही पौधों का आर्डर करता है। बागबानी के लिए विभाग अनुदान भी उपलब्ध करवा रहा है, जिसमें सभी वर्गों के लिए 50 प्रतिशत तक की फ्रीजड सबसिडी का भी प्रावधान रखा गया है। भूमि की उपजाऊ क्षमता की जांच के लिए भी बागबानी व उद्यान विभाग के विशेषज्ञों की मदद ले सकते हैं। इसके साथ ही स्थायी क्षेत्र में बेहतरीन फल देने के लिए भी विभाग से संपर्क कर सकते हैं। विभाग न्यूनतम पांच कनाल से लेकर 100 कनाल तक भूमि में बागबान लगाने के लिए अनुदान मुहैया करवाता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App