अपनी मर्जी के दाम…कहां जाए आम इनसान

By: May 2nd, 2017 12:05 am

नादौन  —  सब्जी उपमंडी नादौन में सब्जियों के भाव के उल्ट शहर भर की दुकानों में ज्यादा दाम वसूले जा रहे हैं। हालांकि ग्राहकों की सुविधा के लिए नादौन बस अड्डे के बाहर एक डिस्प्ले भी लगाई गई, जिसमें सब्जियों के ताजा भाव प्रदर्शित किए जाते है, परंतु डिस्प्ले लगने के एक माह बाद से ही यह बंद पड़ी है। इस गोरख धंधे में सब्जी विक्रेताओं को तो काफी लाभ हो रहा है, लेकिन दिन भर कड़ी धूप में मेहनत कर सब्जी उगाने वाले उत्पादक किसानों को उनका उचित मूल्य नहीं मिल पाता। उल्लेखनीय है कि नादौन सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश भर में काफी अग्रणी है। इतना ही नहीं यहां की स्थानीय मूली, गोभी, खीरा, लौकी, बैंगन आदि अपने अनौखे स्वाद के लिए काफी प्रसिद्ध है। इन्हें खरीदने के लिए दूर-दूर से यहां से गुजरने वाले लोग इन्हें खरीदना नहीं भूलते, परंतु स्थानीय उत्पादक उचित भाव न मिलने से काफी परेशान हैं। आजकल नादौन सब्जी मंडी में टमाटर का भाव 18 रुपए, जबकि बाजार में यह 20 से 25 रुपए तक बिक रहा है। लोगों का कहना है कि सुबह के समय तो सब्जी विक्रेताओं के भाव अपनी ही मर्जी के होते हैं। उन्होंने मांग की है कि यदि बस अड्डा पर लगवाई गई डिस्पले पर रोजाना भाव अंकित हों तो ग्राहकों को काफी लाभ होगा।

सब्जियों के अलग-अलग दाम

* आलू का भाव मंडी में छह रुपए, बाजार में 10 रुपए

* भिंडी का भाव मंडी में 55 रुपए, बाजार में 60-65 रुपए

* करेला के भाव मंडी में 32 रुपए, बाजार में 40 से 45 रुपए

* तोरी का भाव मंडी में 50 रुपए, बाजार में 60-65 रुपए

* घिया का भाव मंडी में 20 रुपए, बाजार में 30 से 40 रुपए

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App