अफगान में विस्फोट मुठभेड़, 50 की मौत

By: May 28th, 2017 12:02 am

काबुल— अफगानिस्तान में शनिवार को रमजान के पहले दिन एक आत्मघाती हमले में 14 लोग और सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 22 आतंकवादियों समेत कम से कम 36 लोग मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी खोस्त प्रांत में एक आत्मघाती हमलावर ने सैन्य अड्डे के निकट स्थित फुटबाल मैदान के पास एक कार को विस्फोट करके उड़ा दिया। स्थानीय अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि कम से कम 14 लोगों के शव अस्पताल लाए गए हैं। इस हमले में आठ लोग घायल भी हुए हैं। खोस्त में जन स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख गुल मोहम्मद मंगल ने बताया कि शवों की पहचान नहीं की जा पा रही है। अभी यह पता नहीं चला है कि मारे गए लोग आम नागरिक हैं या सुरक्षा बलों के जवान। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जहीर बाहंद ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी बदगिस प्रांत के कादिस जिला में आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर किए गए हमले और सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 22 आतंकवादी, छह जवान और आठ आम नागरिक मारे गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में 33 आतंकवादी और 17 नागरिक घायल भी हो गए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App