अफवाह ने दौड़ाई पुलिस

By: May 8th, 2017 12:05 am

चंबा —  भटियात उपमंडल की एक पंचायत में बाल विवाह की सूचना ने पुलिस की खूब कसरत कराई। पुलिस की पड़ताल में सूचना कोरी अफवाह साबित हुई है। पुलिस को दिए बयान में नाबालिग ने अपनी मर्जी से बहन संग घर से जाने की बात कही है। नाबालिग ने शादी व किसी तरह के शारीरिक शोषण की बात से भी साफ  इंकार किया। पुलिस ने लड़की के बयान दर्ज करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार चाइल्डलाइन को 1098 टोल फ्री हेल्पलाइन नं पर सूचना मिली कि भटियात क्षेत्र में गत चार मई को नाबालिग लड़की की शादी कांगड़ा जिला के चांमुड़ा के एक युवक से हुई है और इन दिनों नाबालिग दूल्हा पक्ष वालों के घर में है। और रविवार शाम को लड़की को दूल्हा पक्ष अपने घर ले जा रहे हैं। इस सूचना को तुरंत एएसपी वीरेंद्र सिंह ठकुर व डीपीओ वीरेंद्र आर्य से साझा किया। एएसपी वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने तुरंत सिहंुता पुलिस चौकी स्टाफ  को आगामी कार्रवाई के निर्देश जारी किए। सिहुंता पुलिस चौकी से स्टाफ  सहित आंगनबाड़ी वर्कर्ज बबली व सुपरवाइजर मीना ने मौके पर दबिश देकर लड़की को बरामद कर लिया। मगर पुलिस की पूछताछ में नाबालिग ने शादी होने से साफ  इंकार कर दिया। बहरहाल, भटियात में नाबालिग की शादी की सूचना की जांच पड़ताल में खूब पसीना बहाना पड़ा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App