अब ट्रांसजेंडर को भी मिलेगी पेंशन

By: May 11th, 2017 12:20 am

प्रदेश सरकार ने जारी की अधिसूचना, 150 को मिलेगा लाभ

newsहमीरपुर— सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ अब ट्रांसजेंडर को भी मिलेगा। राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य के विभिन्न जिला से सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 150 ट्रांसजेंडर को शामिल किया गया है। इन्हें भी अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रुपए में मासिक 700 रुपए की राशि मिलेगी। अब तक ट्रांसजेंडर के लिए सुरक्षा पेंशन का प्रावधान नहीं था। पहली बार इनके लिए सरकार ने यह योजना बनाई है। गौर हो कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में 700 रुपए की मासिक पेंशन जारी की जाती है। लाभार्थियों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, विधवा परित्यकता, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय अपंगता पेंशन योजना, अपंग राहत भत्ता के तहत लाभ दिया जा रहा है। इस वर्ष से अब ट्रांसजेंडर पेंशन को भी शुरू किया गया है। बताते चलें कि ट्रांसजेंडर पेंशन योजना के लिए हर जिला से आवेदन प्राप्त हुए हैं। 150 ट्रांसजेंडर को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में शामिल कर लिया गया है। अब इन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। बिलासपुर से 10, चंबा से 12, हमीरपुर से 10, कांगड़ा से 30, किन्नौर से दो, कुल्लू से 10, शिमला से 17, सिरमौर से 12, सोलन से 13, ऊना से 11, मंडी के 21 और लाहुल के दो ट्रांसजेंडर को सामाजिक पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। इसी अधिसूचना प्रदेश सरकार ने जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होने के बाद सामाजिक कल्याण विभाग ने इनके बैंक खाता नंबर भी ले लिए हैं। इनके बैंक अकाउंट में ही विभाग सीधे योजना के रुपए डालेगा। विभाग की मानें, तो इससे पहले इनके लिए किसी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती थी। केवल अन्य वर्ग के पुरुष व महिलाओं के लिए ही पेंशन का प्रावधान था। इनके लिए भी सामाजिक पेंशन जारी होने से इस वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App