अब दो शिफ्टों में मिलेंगे परमिट

By: May 21st, 2017 12:05 am

मनाली  – शनिवार को ऑनलाइन परमिट की संख्या 1200 से 600 होती देख पर्यटक वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। परमिट की संख्या आधी रह जाने से सभी चालकों के होश उड़ गए हैं। शुक्रवार शाम को ही प्रशासन ने अपनी वेबसाइट में फेरबदल कर डाला। वाहन चालक रात भर एक दूसरे से कम हुई परमिट की संख्या के बारे में पूछताछ करते रहे। प्रशासन ने बिना जानकारी के वेबसाइट में फेर बदल कर दिया और एक साथ मिलने वाले परमिट को दो भागों में बांट दिया। सुबह 10 बजते ही सभी लोग ऑनलाइन परमिट प्राप्त करने में जुट गए, लेकिन परमिट की संख्या आधी रह जाने से अधिकतर लोग परमिट प्राप्त करने में सफल नहीं हुए। एसडीएम मनाली ने शनिवार को बताया कि प्रशासन ने ऑनलाइन परमिट प्रक्रिया में फेरबदल किया है। उन्होंने कहा कि सुबह 10 बजे से तीन बजे तक पहले चरण में 600 परमिट, जिसमें 200 डीजल व 400 पेट्रोल शामिल रहेंगे, जबकि शेष बचे 600 परमिट शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक दूसरे चरण में प्राप्त किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि रोहतांग के मढ़ी से लेकर मनाली तक लग रहे ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए ऐसा किया गया है। पहले चरण में 600 पर्यटक वाहन ही दर्रे का रुख कर सकेंगे, जिनका समय सुबह छह  से नौ बजे तक रहेगा, जबकि दूसरे चरण में 600 पर्यटक वाहन दर्रे का रुख करेंगे, जिनका समय साढ़े नौ से साढ़े 12 बजे तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने वाहन चालकों से आग्रह किया कि वे परमिट के निर्धारित समय के अनुसार ही स्नो प्वाइंट का रुख करें। उन्होंने बताया कि एनजीटी के आदेशानुसार पर्यटक वाहनों की संख्या प्रतिदिन 1200 ही रहेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App