अब नहीं सताएगी जर्जर मकानों की चिंता

By: May 26th, 2017 12:01 am

जरूरतमंद परिवारों के घरों की मरम्मत के लिए तीन करोड़ जारी

हमीरपुर —  जर्जर हो चुके मकान की मरम्मत की चिंता अब गरीब परिवार को नहीं सताएगी। हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजातीय क्षेत्र के गरीब परिवारों को घर की मरम्मत के लिए रुपए मिलेंगे। इनके मकान की मरम्मत के लिए राज्य को तीन करोड़ का बजट जारी हुआ है। तीन करोड़ की राशि से गरीब परिवारों के जर्जर हो चुके मकानों की मरम्मत होगी। प्रत्येक परिवार को मकान की मरम्मत के लिए 25 हजार की राशि दी जाएगी। वहीं सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को भी घर की मरम्मत के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। वित्त वर्ष 2017-18 के लिए तीन करोड़ की सौगात प्रदेश को मिली है। राजीव रिपेयर आवास योजना में प्रदेश के लिए बजट जारी हुआ है। इस बजट से राज्य के करीब 1200 परिवारों को लाभ होगा। बजट का सबसे ज्यादा लाभ गरीब सामान्य परिवार को मिलेगा। बजट की राशि का करीब 40 फीसदी हिस्सा इस वर्ग के लिए निर्धारित हुआ है। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए भी लाखों रुपए की राशि जारी हुई है। अब ग्रामीण विकास विभाग पंचायत स्तर से लाभार्थियों की डिटेल मंगवाएगा। डिटेल उपलब्ध होने के बाद योजना के रुपए गरीब परिवारों के बैंक खाते में डाले जाएंगे। ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद लाभार्थी परिवारों का चयन होगा। पंचायत स्तर से ही इनका डाटा एमआईएस के तहत ऑनलाइन हो जाएगी। एमआईएस में परिवारों का पूरा पत्ता तथा उनका बैंक अकाउंट नंबर भी शामिल होगा। सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों के घर की मरम्मत के लिए एक करोड़ 97 लाख रुपए मिले हैं। अनुसूचित जाति के लिए 76 लाख रुपए जारी हुए है। वहीं जनजातीय क्षेत्र के लिए 27 लाख की राशि जारी की गई है। वहीं योजना का बजट पंचायत स्तर पर जारी करने का झंझट भी इस वर्ष से समाप्त हो गया है। लाभार्थी को अब अपना हक लेने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के तरले नहीं करने पड़ेंगे। वहीं इन्हें बार-बार पंचायत के चक्कर काटने से भी निजात मिल जाएगी। योजना के रुपए सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App