अब शिमला में बोलेंगे धावा

By: May 5th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  मालभाढ़ा अदायगी न होने की वजह से आंदोलनरत जेपी सीमेंट कंपनी में ढुलाई कार्य में लगे ट्रक आपरेटर अब शिमला में धावा बोलेंगे। शिमला में मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन प्रेषित कर समस्या के समाधान को लेकर आग्रह किया जाएगा। यदि फिर भी बात नहीं बनती है तो सचिवालय के घेराव को लेकर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। ढुलान किराए की बकाया राशि के भुगतान की मांग को लेकर दो दिन पहले खारसी चौक पर चक्का जाम करने और गिरफ्तारियां देने के बाद ट्रक आपरेटर आगामी रणनीति बनाने से पहले आपरेटर शुक्रवार को शिमला में मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से मुलाकात करके उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे। यदि इसके बावजूद स्थिति जस की तस रही तो सचिवालय के घेराव की रूपरेखा तैयार की जाएगी। जेपी के बागा सीमेंट प्लांट से ढुलान कार्य कर रहे बिलासपुर व सोलन जिला के लगभग 4000 ट्रक आपरेटरों को बीते करीब दो वर्षों से किराए का भुगतान नियमित रूप से नहीं हो पाया है। इसके चलते किराए की बकाया राशि बढ़कर लगभग 40 करोड़ रुपए हो गई है। इस पैसे के एकमुश्त भुगतान की मांग को लेकर आपरेटर बीते लगभग सवा माह से हड़ताल कर रहे हैं। इस दौरान प्रशासन की मध्यस्थता में उनकी कंपनी प्रबंधन के साथ कई बार बैठकें भी हुईं, लेकिन कंपनी द्वारा महज दस करोड़ रुपए की अदायगी की गई है। बकाया 30 करोड़ रुपए के एकमुश्त भुगतान की मांग को लेकर गत दो मई को उन्होंने खारसी चौक पर चक्का जाम करने के साथ ही गिरफ्तारियां भी दी थीं। इसके बावजूद समस्या जस की तस है। गुरुवार को बिलासपुर व सोलन के ट्रक आपरेटरों की संयुक्त समन्वय समिति की बैठक लाड़ाघाट में आयोजित की गई। बैठक में खारसी सभा के अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर, महासचिव दौलत सिंह ठाकुर, ऋषि मार्कंडेय भूतपूर्व सैनिक सभा के अध्यक्ष कैप्टन सुरेंद्र, कोहिनूर सभा के अध्यक्ष प्रेम सिंह ठाकुर व मांगल यूनियन के अध्यक्ष दीपचंद समेत कई आपरेटरों ने भाग लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App